मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में नहीं हुआ चांद का दीदार, शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद - शुक्रवार को ईद का पर्व

भोपाल में शुक्रवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा. बुधवार को ईद का चांद नहीं दिखने पर शुक्रवार को ईद मनाने का फैसला किया गया. वहीं शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील की है.

Moon was not seen in the capital, Eid will be celebrated on Friday
शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद

By

Published : May 14, 2021, 1:05 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में बुधवार की शाम ईद का चांद नहीं दिखाई देने के बाद शहर काजी ने ईद का त्योहार शुक्रवार को मनाने की घोषणा की है। ईद का चांद देखने के लिए बड़ा आयोजन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नहीं हुआ, प्रमुख उलेमानओं ने सादगी से इस रस्म को पूरा किया, इस दौरान सैयद बाबर अली,नायब मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुफ्ती जसीम दाद, मस्जिद कमेटी सचिव यासर अराफात की मौजदूगी रही है.

कोरोना गाइडलाइन का हो पालन

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने लोगों से अपील की है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी ईद मनाएं, इसके साथ ही अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें, इस दौरान त्योहार के नाम पर कोई ऐसा कोई काम न करें जिससे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने औऱ घरों से बिना कारण न निकलने की अपील शहर काजी ने की है.

कई घरों में फीकी रहेगी ईद, कर्फ्यू ने व्यापार किया ठप

बुधवार को हुई चांद देखने की रस्म

इससे पहले रमजान माह के 29 वें रोजे के बाद बुधवार की शाम ईद का चांद देखने की रस्म अदा की गई. शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी की मौजूदगी में रुअत ए हिलाल कमेटी ने यह रस्म निभाई, इस बीच आसमान में चांद देखने की कोशिश की गई, इसके नजर न आने के बाद दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद सहित अन्य शहरों में संपर्क कर चांद दिखाई देने की तस्दीक की गई, चांद दिखाई नहीं देने पर शुक्रवार को ईद मनाने की घोषणा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details