भोपाल। प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते मे सामान्य बारीश का अनुमान है. राज्य में आगामी दो दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं, हालांकि लोकल सिस्टम के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में बारिश की हल्की-फुल्की बूंदे दर्ज की गई हैं. फिलहाल, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
यूपी-बिहार की तरफ खिसका मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, पानी भरे बादल उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर बढ़ गए हैं. ऐसे में अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसान बादलों की बेरुखी से चिंतित हैं. दरअसल, किसानों को बारिश का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि ये समय फसल की बुवाई का है. बुवाई के सीजन में बारिश नहीं होने से किसान ट्यूबवेल और अन्य संसाधनों की सहायता से खेतों को सींच रहे हैं.
सामान्य बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में हल्कि बरिश देखने को मिलेगी. फिलहाल, तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं.
बीते 24 घंटे में कहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश के शाजापुर में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रातलाम 7.6 मिमी, धार 11 मिमी, खरगोन 7 मिमी,दमोह 2 मिमी, मंडला 2 मिमी, मलाजखण्ड 25 मिमी सहित पचमढ़ी में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बारिश का टोटका! इंद्रदेव को मनाने के लिए निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा