गुरूग्राम/भोपाल। रातोंरात मध्य प्रदेश की सियासत में कई उलटफेर की बात सामने आई, हालांकि कांग्रेस का कहना है कि अब हालात काबू में हैं. पूरे मामले में मंत्री जीतू पटवारी ने ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया. उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देने की बात कही है.
विधायक रामबाई और बिसाहूलाल सिंह आए होटल से बाहर, कांग्रेस ने हालात को बताया काबू में - BJP
मध्य प्रदेश के 8 विधायकों के हरियाणा के पांच सितारा होटल में होने की बात सामने आने के बाद मंत्री जीतू पटवारी खुद मध्यप्रदेश से रवाना हो गए. वे आनन-फानन में हरियाणा के उसी फाइव स्टार होटल में पहुंचे, जहां विधायक थे. उन्होंने यहां पहुंचकर हालात के काबू में होने की बात कही.
विधायक रामबाई व बिसाहूलाल सिंह आए होटल से बाहर
मंत्री जीतू पटवारी हरियाणा के उस फाइव स्टार होटल में पहुंचे, जहां विधायकों के होने की बात कही जा रही थी. इसके बाद बसपा विधायक रामबाई और बिसाहूलाल सिंह होटल से बाहर निकले. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मामला अब काबू में है और कांग्रेस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी देगी.
Last Updated : Mar 4, 2020, 8:41 AM IST