भोपाल।राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश रेलवे पटरी के पास नाले में मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस ने लाश बरामद कर पंचनामा तैयार कर लिया है. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है.
नाले में मिली लापता युवक की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Corpse found in drain in Bhopal
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश बोगदा पुल के नीचे पटरी के पास नाले में मिली है. युवक कई दिनों से लापता था, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया था.
युवक की लाश
सीएसपी अब्दुल अलीम खान ने बताया कि कुछ दिन पहले ही युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उसके बाद से युवक की तलाश जारी थी. अब पुलिस जांच में जुट गई है कि युवक की मौत कैसे हुई.