भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजन नाबालिग को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे 2 महीने का गर्भ बताया है. मामले की सूचना डॉक्टर ने पुलिस को दी है.
राजधानी में नाबालिग से दुुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी लगभग एक साल से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. डॉक्टर ने नाबालिग को 2 महीने का गर्भ बताय है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
दरअसल भोपाल के अशोका गार्डन थाना अंतर्गत एक नाबालिग से पास ही में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजन नाबालिग को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए. डॉक्टर ने नाबालिग को 2 महीने का गर्भ बताया और मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी है.
चाइल्ड हेल्पलाइन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि युवक लगभग एक साल से नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. वहीं पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.