मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष के हंगामे के बाद सदन से बाहर आकर धरने पर बैठे कमलनाथ के मंत्री, जानिए वजह - विधानसभा में हंगामा

विधानसभा में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए. मंत्रीजी धरने पर क्यों बैठे, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

भोपाल

By

Published : Jul 17, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:18 AM IST

भोपाल। विधानसभा में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के बाद कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए. प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों पर बहस करने के बजाय हंगामा कर रहा है. विधानसभा में जिस समय गरीब, असहाय लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए चर्चा हो सकती थी, उस वक्त को विपक्ष ने हंगामे में निकाल दिया.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया क्यों बैठे धरने पर

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विधायकों ने कई महत्वपूर्ण सवाल लगाए थे, जिस पर सरकार को जवाब देना था, लेकिन सदन में विपक्ष द्वारा कार्रवाई शुरू होते ही किए गए हंगामे से प्रश्नकाल नहीं हो सका है, जिससे जनहित से जुड़े सवालों पर कोई चर्चा नहीं हुई. इसी के चलते वे गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए.

Last Updated : Jul 18, 2019, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details