भोपाल।स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने पहली बार निजी अस्पतालों में भर्ती आयुष्मान कार्ड धारकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. स्वास्थ्य मंत्री ने पीथमपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज से सबसे पहले बात की. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में आयुष्मान के माध्यम से लगातार बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है और लोगों को इलाज भी मिल रहा है. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पतालों में और सुविधाएं बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों से बात: स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में भर्ती कई मरीजों और उनके परिजनों से बात की. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने वहां मौजूद डॉक्टर से भी चर्चा की और पेशेंट का हालचाल जाना. डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन सफल हो गया है. मरीज फिलहाल स्वस्थ है और पूरा का पूरा इलाज आयुष्मान के माध्यम से किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि वह हर बार आयुष्मान योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में मरीजों से बात करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती आयुष्मान कार्ड धारक मरीज़ो से बात की है. यह पहला मौका था जब प्राइवेट अस्पतालों में भी यह प्रक्रिया शुरू की गई है जो निरंतर जारी रहेगी.