मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा के लिए घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा, सफाई के दिए निर्देश - Chhath Puja

राजधानी में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिसको लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सभी घाटों का दौरा किया और अधिकारियों को साफ सफाई कराने के निर्देश दिए.

घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Oct 28, 2019, 4:56 PM IST

भोपाल। छठ पर्व की अपनी एक अलग मान्यता है. जो बिहार के साथ अन्य कई प्रदेशों में भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. जिसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन तैयारियों के दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भोजपुरी समाज के लोगों के साथ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को घाटों की साफ सफाई करने का निर्देश दिया.
दरअसल प्रदेश की राजधानी में 4 घाटों पर छठ पूजा की जाती है. जिसमें शीतल दास की बगिया, बीएचईएल सारंग पाणी, हथाईखेड़ा और पांच नंबर घाट है. इन घाटों पर छठ पूजा के दिन बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के लोग पूजा करते हैं. जिसके चलते इन स्थानों के निरीक्षण करने के लिए मंत्री पीसी शर्मा पहुंचे थे.
इस दौरान जनसंपर्क मंत्री को भोजपुरी समाज की महिलाओं ने घेर लिया. महिलाओं का कहना है कि वह गंदगी में घाटों पर पूजा करती हैं. जिसे साफ करवाया जाए. उन्होंने मंत्री से कहा कि इस बार गंदगी में पूजा कर लेंगे लेकिन अगली बार घाटों की पूरी तरह से सफाई होना चाहिए. घाटों के सफाई के मामले पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने महिलाओं को आश्वासन दिया और अधिकारियों को साफ सफाई के लिए निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details