मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के बयान पर मंत्री ओमकार सिंह का पलटवार, कहा- सूची नहीं मिली तो केंद्रीय संचार मंत्री से ठीक कराएं सिस्टम - भोपाल

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने शिवराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है. अगर बीजेपी को सूची नहीं मिल रही है तो केंद्र के संचार मंत्री से कहकर अपना सिस्टम ठीक करा लें.

minister

By

Published : Feb 28, 2019, 8:52 PM IST

भोपाल। किसान सम्मान निधि योजना के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था, जिस पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि किसानों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है. अगर बीजेपी को सूची नहीं मिल रही है तो केंद्र के संचार मंत्री से कहकर अपना सिस्टम ठीक करा लें.

ओमकार सिंह मरकाम


दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना को क्रांतिकारी बताते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था. शिवराज ने कहा था कि राज्य सरकार ने इस योजना के पात्र किसानों की सूची केंद्र सरकार को ना भेजने का फैसला लिया है. राजनीतिक द्वेष के चलते प्रदेश के किसानों को इस योजना के लाभ से वंचित रखना कहां तक तर्कसंगत है. इस पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति ही कर सकती है.

ओमकार सिंह मरकाम


उन्होंने कहा कि किसानों की जो सूची शिवराज सिंह मांग रहे हैं वो ऑनलाइन उपलब्ध है. लेकिन, इसके बाद भी उन्हें सूची नहीं मिल रही है तो वह केंद्र के सूचना मंत्री को कहकर सिस्टम ठीक करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को सिर्फ छल करना ही सिखाती है और पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी यही कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details