भोपाल। सिंधिया समर्थक और शिवराज मंत्रिमंडल के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के क्षेत्र में दो युवकों का बैल की जगह बैलगाड़ी खींचते हुए वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल, अपने भाई बहन की बीमारी के चलते इलाज के लिए इन युवकों ने 18 हजार में बैल बेंच दिए थे, लेकिन न भाई बहन को बचा सके और न बैलगाड़ी चलाने के लिए बैल बचे. अपने मृतक भाई बहन की अस्थि विसर्जन के लिए दोनों युवक खुद बैलगाड़ी खींचते हुए क्षिप्रा गए, इस दौरान वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों पर कार्रवाई और युवकों की मदद का ऐलान किया है.
वहीं इस मामले में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि मेरे संज्ञान में यह दुखद घटना आई है कि निनोरा गांव के सुनील और पवन क्षिप्रा जाने के लिए बैल की जगह खुद बैलगाड़ी खींच रहे थे. साथ ही तुलसी सिलावट ने कहा कि मैं संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि संपूर्ण घटना की जांच करें, कि क्या कारण है कि उन्हें खुद बैल की जगह बैलगाड़ी खींचना पड़ी, और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाए. वहीं इन युवकों की हर संभव मदद का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना