भोपाल।इतने लंबे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने रहने के नरेंद्र मोदी के रिकॉर्ड पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, वो पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत देश को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर किया है.
जब भी इतिहास लिखा जाएगा, उसमें पीएम मोदी के फैसले होंगे शामिल: नरोत्तम मिश्रा
गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले इतने लंबे समय तक अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे. पीएम मोदी के इस रिकॉर्ड को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा तब पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर लिखा जाएगा. पढ़िए पूरी खबर..
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब से मैं राजनीति में आया हूं तब से यही सुन रहे हैं कि धारा 370 हटाना है और राम मंदिर बनाना है, लेकिन इस वचन को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. गृहमंत्री ने 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर होने वाले कमलनाथ के संबोधन पर तंज कसते हुए कहा है कि अच्छा होता कि कमलनाथ ये संबोधन अपने विधायक कार्यकर्ता और पार्टी की एकता के लिए करते.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने तो यह भी कहा था कि अगली विधायक दल की बैठक सीएम हाउस में होगी और पंद्रह अगस्त पर तिरंगा की फहराएंगे, लेकिन वो ऐसी बातें करते ही क्यों हैं, जिनका अनुसरण नहीं कर पाते. उन्हें ये विचार करना चाहिए कि उनके कार्यकाल में ही कांग्रेस की ऐसी स्थिति क्यों हुई है. इसके अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं.