भोपाल। राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग की जांच के लिए केंद्र सरकार ने कमेटी गठित कर दी है. शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पिछले दिनों पत्र लिखा था. मामले में केंद्र सरकार द्वारा जांच कमेटी गठित करने को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा, जांच से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गड़बड़ियां सामने आएंगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच की मांग की थी, जिसमें तत्कालीन यूपीए सरकार से चीन के संबंधों का उल्लेख करते हुए चीनी दूतावास से राजीव गांधी फाउंडेशन को करोड़ों रुपए की वित्तीय सहायता मिलने की बात कही गई थी. मंत्री कमल पटेल ने मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भूमिका की भी जांच करने की मांग की थी. जो उस समय केंद्र की यूपीए सरकार में वाणिज्य मंत्री थे. कमल पटेल ने गृह मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि इसमें शामिल नेताओं की भूमिका की जांच भी होना चाहिए.