भोपाल। मध्यप्रदेश में घटिया चावल वितरण मामले को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Food and Civil Supplies Minister Bisahulal Singh) ने कहा कि चाहे मिलर्स हो या फिर कोई भी व्यक्ति हो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू (EOW) कर रहा है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. वहीं उपचुनाव को लेकर बिसाहूलाल सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी 27 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
घटिया चावल बांटने के मामले में बोले मंत्री बिसाहूलाल सिंह, 'आरोपी जो भी हो सख्त कार्रवाई होगी'
घटिया चावल बांटने के मामले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का कहना है कि चाहे मिलर्स हो या फिर कोई भी व्यक्ति हो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले अपने गिरेबान में झांक लें. मैं खुद पिछले 19 साल से कांग्रेस पार्टी का सदस्य रहा हूं, लेकिन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उन वादों को कमलनाथ सरकार ने पूरा नहीं किया. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. जनता के बीच गए तो जनता सवाल कर रही थी. यही वजह है कि मैंने कांग्रेस कहा तो छोड़ दिया.
इसके अलावा खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार 16 सितंबर को पूरे प्रदेश में उन गरीबों को राशन देगी. जिन की पर्ची नहीं बनी है. यह सुनिश्चित किया गया है कि 16 सितंबर तक सभी को राशन कार्ड की पर्ची दे दी जाएगी. इस संबंध में लगातार बैठकें भी की जा रही हैं.