मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाय पर चर्चा: पहले दिन मुख्यमंत्री से मिले चिकित्सा शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री - Bhopal

राजधानी भोपाल से बाहर हुए कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा करने का फैसला किया था. इसमें तय किया गया था कि मुख्यमंत्री हर रोज एक मंत्री से चाय पर चर्चा करेंगे. आज पहले दिन मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की.

chai-par-charcha
चाय पर चर्चा

By

Published : Jan 7, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 1:35 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाय पर चर्चा में दो मंत्रियों से मुलाकात की है. पहले दिन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुलाकात सीएम हाउस में बात की. दोनों मंत्रियों की मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. इस दौरान मंत्रियों ने विभाग की प्राथमिकताओं और चल रहे कामकाज की मुख्यमंत्री को जानकारी दी.

चाय पर चर्चा

पीजी के नए कोर्स होंगे शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल कॉलेजों में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री के सामने मेडिकल कॉलेजों में सुविधाओं को सरल बनाने के लिए 12 बिंदुओं पर काम शुरू करने का प्रस्ताव रखा. साथ ही मेडिकल कॉलेजों में नए विषयों में एमडी कोर्स शुरू किए जाने के बारे में जानकारी दी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री की सहमति के बाद सभी मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 12 बिंदुओं पर काम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा कॉलेजों में कई नए कोर्स शुरु होंगे और इसमें एमडी भी कराया जाएगा.

चाय पर चर्चा से काम में आएगी तेजी

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चाय पर चर्चा की. करीब 20 मिनट चली मुलाकात के बाद बाहर निकलीं खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह अभिनव पहल शुरू की है, इसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है, जल्द ही कई नए कदम विभाग में उठाए जाएंगे. अभी आने वाले दिनों में सीएम कैबिनेट के अन्य मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे.

Last Updated : Jan 7, 2021, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details