भोपाल। फैनी तूफान और राजस्थान में बना सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना है. दो दिन पहले प्रदेश के मौसम ने अचानक करवट बदल ली. जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी. प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान से साथ तेज बारिश हुई थी.
राजधानी के तापमान में आ सकती है गिरावट, बारिश के भी आसार - कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना
भोपाल में बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. साथ 24-25 किमी/घण्टा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
तापमान में आई सकती है गिरावट
मौसम वैज्ञानिक आरआर त्रिपाठी के मुताबिक फैनी साइक्लोन गुजर चुका है, लेकिन प्रदेश में अभी भी नमी बनी हुई है. जिसके कारण कॉन्विक्टिव एक्टिविटी जारी रहेगी. जिससे शाम तक लगभग सभी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के हालात बन सकते है. भोपाल की बात की जाए तो यहां भी बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. साथ 24-25 किमी/घण्टा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. तापमान 39-40℃ के आसपास रहेगा.