मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदल सकता है वोटिंग का वक्त, सुबह 7 की जगह 5 बजे से मतदान पर विचार

लोकसभा के बाकी चरण के मतदान का समय बढ़ाने के लिए सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें समय सुबह 7 से बदलकर सुबह 5 बजे करने की मांग की गई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 2, 2019, 12:56 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के आने वाले चरण के मतदान के लिए कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट से समय बदलने की मांग की है. कई संगठनो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. जिसमें उन्होंने रमजान और लू के चलते समय बदलने की मांग की है. उन्होंने वोटिंग का समय सुबह 7 की जगह 5 बजे करने को कहा है.

संगठन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में रमज़ान और लगातार बढ़ रही गर्मी का हवाला देते हुए सुबह जल्दी वोटिंग कराने की मांग की है. बता दें कि मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमज़ान महीना 5 मई से शुरू हो रहा है. वहीं लोकसभा चुनाव के अगले तीन चरणों में 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होना है. गौरतलब है कि 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही कुछ राजनीतिक दलों और धार्मिक गुरुओं ने चुनाव के ज़्यादा चरणों को लेकर ऐतराज़ जताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details