भोपाल। इंद्रपुरी में असामाजिक तत्व ने बीती रात मंदिर में घुसकर उपद्रव मचाया. इस दौरान उन्होंने भगवान की मूर्ति उखाड़ दी. साथ ही कई मूर्तियों पर पत्थर मारे हैं, जिसके चलते मूर्तियां खंडित हो गई हैं. वहीं इस मामले में CCTV फुटेज भी सामने आए हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपी की तलाश की जा रही है.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
जब यह बात शहर में फैली तो उसके बाद दोपहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मंदिर पहुंच गए और उसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी. पिपलानी थाना पहुंचकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए FIR दर्ज कराई और थाना प्रभारी को आवेदन भी दिया.
हनुमान जी की मूर्ति को उखाड़ते हुए आरोपी CCTV फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है. वहीं आरोपी ने सिर पर टोपी और कान में गमछा बांध रखा है. वो मंदिर की ओर जाता है और मूर्ति को ताकत से उखाड़ता है. साथ ही कई मूर्तियों पर पत्थर मारता है, जिससे कई मूर्ति खंडित हो गई हैं.