60% घरों में मिला मलेरिया का लार्वा, पांच मकान मालिकों पर जुर्माना - मलेरिया विभाग
मलेरिया विभाग की टीम डेंगू मच्छरों का लार्वा नष्ट करने में जुटी हुई है. अब तक पांच मकान मालिकों पर लगा चुकी है जुर्माना.
डेंगू मच्छरों का लार्वा नष्ट करने में जुटी मलेरिया विभाग की टीम
भोपाल। मलेरिया विभाग की टीम बारिश का मौसम शुरू होते ही लार्वा के सर्वे में लगी हुई है. सर्वे के दौरान शहर के चार इमली इलाके में 25 घरों में डेंगू मच्छरों का लार्वा मिला है जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है. टीम ने पांच मकान मालिकों पर दो सौ से लेकर हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है.