मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती ने साध्वी प्रज्ञा के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार - एमपी न्यूज

भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाए हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

महबूबा मुफ्ती और साध्वी प्रज्ञा

By

Published : May 10, 2019, 7:42 AM IST

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. देश में अलग-अलग राज्यों से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा के ट्विटर अकाउंट पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वे हिंदुस्तान का खाती हैं, तो यहां के गीत गाएं.


महबूबा मुफ्ती ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. महबूबा मुफ्ती ने पोस्ट किया है कि यह क्या बकवास है कि आतंकवाद की आरोपी को नफरत के बीज बोने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि अभी गोडसे जिंदा नहीं है.

महबूबा मुफ्ती ने साध्वी प्रज्ञा पर उठाए सवाल


महबूबा मुफ्ती के ट्वीट के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में एक नई बहस शुरू हो गई है. इस पूरे मामले पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा का कहना है कि महबूबा मुफ्ती को ट्वीट करने से पहले एक बार विचार करना चाहिए था कि वे क्या लिख रही हैं. अगर उन्होंने विचार किया होता तो शायद आज सत्ता से बाहर नहीं होतीं. वे सेना के पक्ष में ट्वीट नहीं करतीं और न ही पाकिस्तान के विरोध में ट्वीट करती हैं.


राकेश शर्मा ने कहा कि आतंकवाद के पक्ष में ट्वीट करने वाली मुफ्ती बीजेपी को शिक्षा देने का काम ना करे. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि यह लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. महबूबा मुफ्ती अफजल गुरू जैसे लोगों का समर्थन करती रही हैं और हमेशा आतंकवाद को समर्थन देती रही हैं. वहीं उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर वार करना किसी मजाक से कम नहीं लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details