मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते- अजय विश्नोई - भोपाल न्यूज

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर लिखा कि अब महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते हैं.

Ajay Vishnoi's tweet
महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते

By

Published : Jan 4, 2021, 2:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में दो मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के बाद भाजपा में असंतोष के स्वर मुखर होने लगे हैं, पूर्व मंत्री और जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने महाकौशल और विंध्य की उपेक्षा को लेकर तंज कसा है और कहा है कि यह दोनों इलाके उड़ नहीं सकते, सिर्फ फड़फड़ा सकते हैं, इस पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है.

अजय विश्नोई का ट्वीट

मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार, दो विधायकों को मिली जगह

गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, कई और दावेदार थे मगर वे जगह नहीं हासिल कर पाए, इसी को लेकर पूर्व मंत्री विश्नेाई ने ट्वीट करते हुए कहा, महाकौशल अब उड़ नहीं सकता, फड़फड़ा सकता है! मध्यप्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री हैं, सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री हैं.

उमाशंकर गुप्ता, पूर्व मंत्री

'महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा'

उन्होंने इस ट्वीट में महाकौशल और विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा की ओर इशारा करते हुए आगे लिखा है, महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा रीवा संभाग में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है, महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते, महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा, खुशामद करते रहना होगा.

विश्नोई के ट्वीट पर पीसी शर्मा ने ली चुटकी

पूर्व मंत्री विश्नोई के इन ट्वीट पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने भी चुटकी लेते हुए रि-ट्वीट किया और लिखा है, उसूलों पे जहां आंच आये, टकराना जरूरी है, जो जिन्दा हो तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है, नई उम्रों की खुदमुख्तारियों को कौन समझाए, कहां से बच के चलना है कहां जाना जरूरी है.

महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते
बता दें कि राज्य में पिछले साल मार्च महीने में भाजपा की सत्ता में वापसी हुई थी, तब मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली थी, उसके बाद अप्रैल में पांच मंत्रियों के शपथ लेने पर पहला विस्तार हुआ था, फिर दूसरा विस्तार जुलाई में हुआ था और 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी, हाल ही में हुए विधानसभा के उप-चुनाव में तीन मंत्री को हार मिली और उन्हें पद छोड़ना पड़ा, वहीं तुलसी राम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत बगैर विधायक रहते छह माह तक मंत्री रहे और उसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था, अब इन दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाकर शिवराज ने अपने मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details