सीएम कमलनाथ मैग्नीफिसेंट एमपी पर अफसरों से आज करेंगे चर्चा
भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में आयोजित होने वाली मैग्नीफिसेंट एमपी इन्वेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समिक्षा बैठक लेंगें.
भोपाल। इंदौर में 18 अक्टूबर को आयोजित मैग्नीफिसेंट एमपी को लेकर सरकार तैयारियों में जुटी गई है. मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने एक दिन पहले इंदौर जाकर पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की. गुरुवार यानी आज मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रालय में इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ मैग्नीफिसेंट एमपी इन्वेस्टर समिट की तैयारियों कि गुरुवार को मंत्रालय में समीक्षा करेंगे. बताया जा रहा है कि समिट में आने के लिए करीब 600 से ज्यादा उद्योगपति अपनी सहमति दे चुके हैं, जिसमें देश के कई बड़े नामचीन उद्योगपति भी शामिल है.
समिट में शामिल होने वाले कई उद्योगपति ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है, साथ ही इन तमाम तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दूसरी तरफ भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटे जाने के मामले में बीजेपी विरोध की रणनीति तय करने में जुट गई है.