मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर बवाल, युवा कांग्रेस ने की फैसले को वापस लेने की मांग - Youth Congress President Kunal Chaudhary

लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. जिसके चलते सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है, वहीं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.

Madhya Pradesh Youth Congress against the decision to open liquor store
शराब की दुकान खोलने के निर्णय के खिलाफ मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस

By

Published : May 4, 2020, 5:57 PM IST

Updated : May 5, 2020, 12:05 AM IST

भोपाल। लॉकडाउन का तीसरा चरण यानी 3.0 शुरू हो गया है. जिसमें 40 दिन बाद ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. प्रदेश में शराब की दुकान खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. शराब की दुकान खुलने के बाद अलग-अलग जगहों से वीडियो सामने आ रहे हैं. जहां लोग लंबी लाइन लगाकर दुकान के बाहर खड़े हैं. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कालापीपल से कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मप्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि एक तरफ हर कोई इस भयानक बीमारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकानें खोलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई है. भारी तादाद में लोग सड़कों पर शराब लेने के लिए निकल पड़े हैं, जगह-जगह के वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शराब खरीद रहे हैं, जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो गया है.

कुणाल चौधरी ने आग्रह किया कि सरकार इस निर्णय को वापस ले और इस पर रोक लगाई जाए. वरना उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को मजबूरन अपने हाथों में मामले को लेना होगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लॉकडाउन है. तबतक पूरे देश में शराब बंदी रहनी चाहिए.

Last Updated : May 5, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details