मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टोल माफिया के खिलाफ चलेगा अभियान, सदन में PWD मंत्री सज्जन सिंह ने किया ऐलान - भोपाल न्यूज

लैंड माफिया के बाद अब सरकार टोल माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मध्यप्रदेश में टोल माफिया के खिलाफ अभियान चलेगा.

Campaign will run against toll mafia
टोल माफिया के खिलाफ चलेगा अभियान

By

Published : Dec 20, 2019, 6:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब टोल माफिया के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धार के लेबड़-जावरा फोरलेन के टोल टैक्स का मामला उठाया. राजवर्धन सिंह का कहना है कि ठेकेदार ने जमकर टोल टैक्स वूसली की है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराए. जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि टोल माफिया ने करोड़ों रुपए बैंक से लोन लिया और जमकर टोल वसूली की है. लेकिन इसके बाद भी सड़कों का रखरखाव नहीं कर रहे. ऐसे में अब टोल माफिया के खिलाफ भी अभियान चलाए जाएंगे.

टोल माफिया के खिलाफ चलेगा अभियान


पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विधानसभा में कहा कि धार मामले को लेकर पूर्ववर्ती सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने 20 विधायकों को लेकर निरीक्षण किया था और अपनी सिफारशें दी थी, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं हुआ. मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही मामले को लेकर अधिकारियों की एक टीम भेजकर जांच कराएंगे और टोल संचालक को नोटिस भेजकर ठेका खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी.


मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ऐसे कई टोल संचालक हैं, जिन्होंने बैंक से करोड़ों का लोन लिया और टोल पर अवैध वसूली कर रहे है. लेकिन सड़कों का संधारण नहीं किया है. ऐसे टोल माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत भोपाल टोल प्लाजा से की गई है. वहीं 20 ऐसी सड़के जिनके टोल खत्म हो चुके हैं सरकार ने उन्हें ओएमटी योजना के तहत अपने हाथ में लिया है. सरकार ने तय किया है कि इन सड़कों पर सिर्फ कमर्शियल वाहनों से टोल टेक्स वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details