मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - today breaking news of madhya pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top 10 news
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Jun 4, 2021, 12:56 PM IST

जिद की जद में मरीज! एमपी में सरकार-Junior Doctors में ठनी
सरकार और डॉक्टर्स की जिद से मरीज इलाज के लिए तरस रहे हैं. सीहोर जिले से इलाज के लिए आई महिला को हमीदिया अस्पताल में भर्ती तक नहीं किया गया.

178 जूनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, सरकार से की ये मांग
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (junior doctors strike) के बीच श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में तैनात 178 डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से यहां स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. दरअसल, 6 सूत्री मांगों को लेकर बीते 3 दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल की जा रही है.

Reality Check: अधूरा काम, जिला अस्पताल में स्वीकृत हुए oxygen plant, लेकिन नहीं हुए तैयार
जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑक्सीजन प्लांट बनाने के निर्देश दिए थे. इनमें एक सरकार की ओर से और दो टेवा (Teva) कंपनी की ओर से लगाए जाने थे, लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में कुछ और ही सामने आया.

NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, पूर्व अधिकारी नक्सलियों को बेचता था सेना के हथियार
एनआईए ने दो जून को पटना की एक विशेष अदालत में 22 एके-47 राइफल की बरामदगी मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की है.

आंधी-बारिश से मकानों के घर की उड़ी छत, जीतू पटवारी ने की मदद की मांग
इंदौर के कनाडिया में स्थित भूरी टेकरी पर रहने वाले निचले तबके के तकरीबन सैकड़ों मकानों की छत तेज बारिश और हवा में उड़ गई. वहीं जिस समय यह हादसा हुआ उस समय परिवार के काफी सदस्य भी घर में ही मौजूद थे जिसके कारण उन्हें भी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि बस्ती के तकरीबन 100 से अधिक घरों की छतें अचानक से उड़ गईं. जिससे 40 से अधिक लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं जिन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया.

Corona Vaccination: गुदगुदाने के साथ वैक्सीनेशन का संदेश देंगी ये शायरी, जरूर पढ़ें
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता हर संभव कोशिशों में जुटे हुए हैं. ऐसे में प्रशासन ने सर्च एवं रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है. आइए जानतें हैं क्या है ये नई पहल.

कोरोना ने छीना दो मासूमों से मां-बाप का साया, बच्चों की मदद के लिए आगे आई इंदौर पुलिस
इंदौर पुलिस ने अपने पुलिस के कार्यों के साथ ही लोगों की मदद का बीड़ा भी उठाया हुआ है.बता दें कि संस्था सत्यकाम के माध्यम से पश्चिम एडिशनल एसपी द्वारा बुजुर्ग लोगों को भोजन देने का काम किया जाता है. मदद के दौरान एक बुजुर्ग महिला के पास जब ग्रुप के सदस्य भोजन देने पहुंचे तो महिला के पास बैठे दो मासूम बच्चों पर उनकी निगाह गई और उनके बारे में जब जानकारी जुटाई तो पता लगा वो दादी के पास रहते हैं.

मिलकर हराएंगे कोरोना को: 'केन्द्र सरकार मुस्तैद, राज्य भी अपनी जिम्मेदारी निभाए'
इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने Media से कहा कि "आज भले ही अनुकूल नहीं है लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हम देश को किसी संकट में नहीं पड़ने देंगे. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री कुलस्ते ने vaccination को लेकर विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि राज्य सरकारों को सिर्फ 25 फीसदी ही खर्च करना है बाकी 75 percent का खर्चा केंद्र सरकार उठा रही हैं."

20 दिनों में BLACK FUNGUS के 500-600 मरीज आए सामने, 80 मरीज हुए ठीक
इंदौर शहर में ब्लैक फंगस के 500 से 600 नए मरीज सामने आए हैं, जो सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं.

ASI से अवैध कब्जे से हटने को कहा तो जमकर किया हंगामा, SP ने किया लाइन अटैच
सिंगरौली में एनसीएल कॉलोनी में ASI के अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. एनसीएल सिक्योरिटी कर्मचारियों ने जब ASI से घर खाली करने को कहा तो वे धौंस जमाने लगे और जमकर हंगामा किया. फिलहाल मामला वरिष्ठ पुलिस अफसरों तक पहुंचने के बाद लाइन अटैच किया गयाहै और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details