घटिया चावल बांटे जाने के मामले पर बोले सिंधिया, कहा- दोषियों पर करेंगे कठोर कार्रवाई
इस समय पूरे मध्यप्रदेश में घटिया चावल बांटे जाने के मामले को लेकर सियासत गर्म है. इस मामले को लेकर जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आप चौथे स्तंभ हैं हमें पूरी उम्मीद है कि जनहित के मुद्दे आप लोग उजागर करेंगे. वहीं दोषियों पर कार्रवाई करने का काम सरकार का है.
विरोध के बाद भी अपने बयान पर कायम मंत्री, बोलीं- सीएम से बात कर आंगनबाड़ियों में दिलवाऊंगी अंडा
मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडे देने की मांग पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अपने बयान पर अभी भी अड़ी हुई हैं. मंत्री इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ सरकार थी तब भी कहा था कि 'मैं कुपोषित बच्चों को अंडे दूंगी और आज बीजेपी की सरकार है तब भी कह रही हूं, जो आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चे हैं उनको अंडे दूंगी.'
दिग्विजय सिंह ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिया आवेदन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
राजधानी में हुई तेज बारिश के चलते कोलार के दाम खेड़ा सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने के बाद यहां रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बारिश थम जाने के बावजूद भी इन लोगों के घर उजड़ चुके हैं, प्रशासन के द्वारा अभी तक इन लोगों के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं.
आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे जीतू पटवारी, परिजनों से की मुलाकात, CM पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों की स्थिति बदतर हो चुकी है. सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए. मेरा सीएम शिवराज सिंह से अनुरोध है सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से लें.
कांग्रेस नेता रविंद्र तोमर पर धोखाधड़ी का आरोप, कार्रवाई न होने से पीड़ित ने की आत्महत्या की कोशिश
धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों में से एक व्यक्ति ने पुलिस के आश्वासन से असंतुष्ट होकर आत्महत्या की कोशिश की है. बता दें कि बीपी सिटी में फ्लैट, डुप्लेक्स और प्लॉट देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी हुई है.