मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश सरकार आज मना रही है विजय दिवस, 1971 युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों का होगा सम्मान

भोपाल में आज विजय दिवस मनाया जाएगा. इसमें सेना के जवानों और शहीदों को सम्मानित किया जाएगा.

VIJAY DIWAS
विजय दिवस आज

By

Published : Dec 16, 2019, 8:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विजय दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर शहीदों और सैनिकों के सम्मान में जिला, तहसील मुख्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस मौके पर शहीद जवानों के परिवारों को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा.

राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में आयोजन के लिए जिला सैनिक कल्याण के अधिकारियों की मदद लेने के लिए भी कहा गया है.

विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कमलनाथ सरकार को 17 दिसंबर को एक साल पूरा होगा, जिसके चलते सामान्य प्रशासन ने सभी विभाग, विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और सीईओ जनपद पंचायत को ऐसे भवनों में रोशनी करने को कहा गया है.

गौरतलब है कि 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर 1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा.

1971 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पाकिस्तान से अलग कर बांग्लादेश बनाया गया था. इस युद्ध में 1 लाख पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details