भोपाल।दुनियाभर में कोरोना लोगों पर कहर बनकर बरसा है. हजारों की संख्या में हर दिन कई लोगों की मौत हो रही है. वहीं कई लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी ने देश में 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. जिससे कोरोना के कहर को जल्द से जल्द रोका जा सके. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन लोगों का बचाव करने और सुविधाएं उपलब्ध कराने हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं.
ये नंबर आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. सीएम हेल्पलाइन (वर्तमान में कोरोना के लिए उपयोग) - 181, स्वास्थ्य हेल्पलाइन (पूर्णत: कोरोना के लिए उपयोग) - 104. इसी तरह राज्य के बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश वासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मेसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं. नि:शुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है. अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं.