मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

60 लाख किसानों ने कराया बीमा, मिला सिर्फ 15 लाख किसानों को: कुणाल चौधरी - भोपाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि शिवराज सरकार ने किसानों के खाते में बीमा राशि डालने के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है.

madhya-pradesh-congress-statement-on-cm-shivraj-government
कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

By

Published : May 2, 2020, 9:03 PM IST

भोपाल।शिवराज सरकार ने शुक्रवार को बड़े जोर-शोर से किसानों के खाते में बीमा राशि डालने की बात कही थी. लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फसल बीमा की राशि एक प्रकार के किसानों के साथ धोखा बताया है. कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश के 60 लाख किसानों ने बीमा करवाया. लेकिन सिर्फ 15 लाख किसानों को बीमा की राशि मिली. यहां 45 लाख किसान को ना तो बीमा मिला, ना राहत हासिल हुई. यह किसानों के लिए बड़े दुख की बात है, सरकार किसानों के नाम पर धोखा देना बंद करें.

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि कल फिर मध्य प्रदेश के अंदर किसानों को छला गया. सरकार और बीमा कंपनियों ने सांठगांठ करके जिस प्रकार किसानों के साथ धोखा करने का काम किया है, वो काफी दुखद है. शिवराज सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए कहा था कि एक क्लिक में 15 लाख किसानों की बीमा राशि उनके खाते में पहुंच गई. जब इस मामले में किसानों से बातचीत की गई और बीमा राशि मिलने के आंकड़े सामने आए तो बड़ा दुख होता है कि किस प्रकार किसानों को लूटा गया है.

2018 की खरीफ की फसल में 35 लाख किसानों ने बीमा करवा कर किश्त जमा की थी, सरकार ने भी अपने हिस्से का प्रीमियम जमा किया, लोगों को उम्मीद थी कि बीमा राशि मिलेगी लेकिन सिर्फ 8 लाख 60 हजार किसानों को बीमा राशि मिली है. लगभग 25 लाख 40 हजार किसानों को ना तो बीमा मिला है और ना कोई राहत मिली है. 2018 19 की रवि की फसल की बात करें, तो 25 लाख किसानों ने बीमा कराया था. लेकिन सिर्फ एक 6 लाख 40 हजार किसानों को बीमा मिला, बाकी 18 लाख किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिन किसानों को बीमा मिला, उनसे बात करी. लेकिन उन किसानों का क्या होगा, जिनको ना बीमा मिला है ना राहत मिली है. जिस पैसे का उपयोग गेहूं के 160 रुपए बोनस के लिए किया जाना था, उसकी जगह चंद चुनिंदा किसानों को बीमा राशि दी गई है. फिर शिवराज सरकार और बीमा कंपनियों की सांठगांठ उजागर हुई है. पहले भी यह बीमा कंपनियों से सांठगांठ करके किसानों को धोखा देते थे. आज फिर बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details