भोपाल। दो दिनों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए. आज दिल्ली में राजीव गांधी की 75वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित होगा. माना जा रहा है कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद दीपक बाबरिया और कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी के साथ चर्चा करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जल्द एलान हो जाएगा.
सोनिया गांधी से आज मिलेंगे कमलनाथ और दीपक बावरिया, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा - सीएम कमलनाथ
सीएम कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया दिल्ली दौरे पर हैं. दोनों आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे, जिसमें नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी.
19 अगस्त को भोपाल पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने दो दिनों तक प्रदेश कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कमलनाथ सरकार के कामकाज और आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के अलावा कैसा प्रदेशाध्यक्ष चाहते हैं, इस पर कांग्रेस जनों की राय ली.
इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया भोपाल आए थे. वैसे तो उनका मुख्य कार्यक्रम राजीव गांधी की 75वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उसके बाद जिन लोगों ने उनसे समय मांगा था, उन सभी लोगों से उन्होंने PCC ऑफिस में मुलाकात की थी.