भोपाल।एमपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कांग्रेस ने उनके लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने से पहले प्रभुराम चौधरी सांची विधानसभा के देहगांव समेत अन्य जगहों पर हुए कार्यक्रमों में मुनियन के साथ थे. सांची जनपद के अध्यक्ष एस मुनियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद नियमानुसार प्रभुराम चौधरी को क्वॉरेंटाइन होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अपना सैंपल देने के बाद भी सार्वजनिक कार्यक्रम करते रहे, जिसके बाद वे कोरोना संक्रमित हो गए.
कांग्रेस का आरोप है कि जानते-बूझते अगर एक स्वास्थ्य मंत्री जो स्वयं डॉक्टर भी है, आपराधिक लापरवाही करता है उसे पद पर रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभुराम चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की है. मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो प्रशासनिक अधिकारी इस संक्रमण के दौरान मुनियन एवं प्रभुराम चौधरी के साथ इन कार्यक्रमों में शामिल थे, वो भी क्वॉरेंटाइन होने की बजाय कोरोना कैरियर बनकर घूम रहे हैं.