भोपाल। 9 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की झलक दिखाई देगी. चुनावी मिशन 2023 से पहले के इस बजट में सरकार का पूरा जोर रहेगा कि सभी वर्गों को साधा जाए. नवाचार करते हुए पहली बार चाइल्ड बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इस साल के बजट में सरकार स्थानीय मुद्दों के विकास पर सबसे ज्यादा फोकस करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार ने मौजूदा विधायकों से 15 करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा था. उन विकास कार्यों के लिए बजट में खास राशि का प्रावधान होगा. मतलब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का यह बजट आम लोगों को अच्छे दिनों का एहसास कराने वाला हो सकता है. पिछली बार बजट में सरकार ने कोई टैक्स नहीं लगाया गया था. उम्मीद है कि सरकार इस बार भी कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी.
कृषि और किसानों पर रहेगा फोकस
संभावना है कि कृषि और किसानों पर इस बजट में खासा फोकस होगा. फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान हो सकता है. प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भी सरकार मुआवजा राशि बढ़ाने का प्रावधान कर सकती है. साथ ही कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर भी कुछ नए ऐलान हो सकते हैं. नर्मदा किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार बजट में राशि का प्रावधान कर सकती है. प्रदेश में एक करोड़ 07 लाख किसान हैं. इनमें से 67 प्रतिशत के पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है. सरकार का फोकस इन्हीं किसानों पर है. उनकी उपज खरीदने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्यक्रम जारी रखा जाएगा. इसमें गड़बड़ी को रोककर वास्तविक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. कृषि उपकरणों की सहज उपलब्धता के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर का दायरा बढ़ाया जाएगा. इसमें ड्रोन सहित नए उपककरण हैं . प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग की व्यवस्था बनेगी. निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जीआइ टैग हासिल करने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।
MP Budget Session 2022: राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ बजट सत्र का आगाज, पढ़िए मुख्य बातें
श्रमिको को राहत मिलने के आसार
प्रदेश में कुशल और अर्द्धकुशल मजूदरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कौशल उन्नयन के कार्यक्रमों का विस्तार किया जाएगा. संबल योजना को नए स्वरूप में लागू करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं. इसके दायरे में अन्य योजनाओं को लाया जाएगा. रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार दिलाने की पहल का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा.
पहली बार आएगा चाइल्ड बजट
प्रदेश में पहली बार चाइल्ड बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें सभी विभागों द्वारा बच्चों के ऊपर खर्च की जाने वाली राशि को एकजाई करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी. महिला एवं बाल विकास विभाग हर विभाग के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगा. लाडली लक्ष्मी योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने पर अब इसके दूसरे चरण के लिए प्रविधान किए जाएंगे. इसमें उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा. 50 कॉलेजों का बहुसंकाय में उन्नयन करने के साथ संभागीय मुख्यालय पर उत्कृष्ट संस्थान की स्थापना की जाएगी. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्व-सहायता समूह को नए क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा. बैंकों से ऋण दिलाकर इन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.
कर्मचारियों व पेंशनर्स की बजट पर निगाहें
बजट में कर्मचारियों और पेंशनर का महंगाई भत्ता व राहत बढ़ाने के लिए 31 प्रतिशत के हिसाब से विभागों के बजट में प्रावधान होगा. वेतन में तीन प्रतिशत की वृद्धि के हिसाब से राशि आरक्षित रखी जाएगी. केंद्र सरकार की तुलना में राज्य के कर्मचारियों को आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता कम मिल रहा है. इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में राज्य कर्मचारियों को 11 फ़ीसदी कम डीए मिल रहा है. डीए बढ़ाने, पुरानी पेंशन लागू करने और प्रमोशन से जुड़े मुद्दों पर कर्मचारियों को बजट से खासी उम्मीद है.
उद्योग व व्यापारी जगत भी आस लगाए है
प्रदेश का व्यापारिक और उद्योग जगत भी इस साल के बजट से उम्मीद लगा कर बैठा है. उम्मीद है कि टैक्स से जुड़े विवादित मामले सुलझाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया जा सकता है. साथ ही लाइसेंस रिव्यू हर साल कराने की व्यवस्था को बदलकर 5 साल में एक बार किये जाने की मांग पर सरकर गौर कर सकती है . पेट्रोल डीजल पर वेट कम होने और सस्ती बिजली की उम्मीद उद्योग जगत लगा कर बैठा है. व्यापारी वर्ग के करों से जुड़े लंबित मामलों को सुलझाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू करने के साथ भामाशाह योजना को निरंतर रखने की घोषणा बजट में की जा सकती है.
आगामी बजट में प्रदेश की सड़कें भी होंगी अमेरिका जैसी! मंत्री गोपाल भार्गव बोले दिया जाएगा जोर
सीपीए के काम करेगा पीडब्लूडी