मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में एमपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा - संविधान दिवस

मिंटो हाल में होने वाली मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (Madhya Pradesh BJP Working Committee meeting today) शुरू हो गई है, जहां दिग्गज भविष्य के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. संविधान दिवस (Constitution Day), कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अलावा किसानों और टीकाकरण (Vaccinatin) की उपलब्धियों पर भी चर्चा प्रस्तावित है और वीडी शर्मा का अध्यक्षीय भाषण भी होगा.

MP BJP Working Committee meeting
मप्र भाजपा कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Nov 26, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:58 AM IST

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक (MP BJP Working Committee meeting) राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में चल रही है, जहां आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव भी आएगा. प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का अध्यक्षीय उद्बोधन होगा. बैठक में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर पार्टी के सह संगठन महामंत्री हितानंद सत्र को संबोधित करेंगे, बैठक के प्रारंभ में शोक प्रस्ताव पारित कर पिछली कार्यसमिति बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन होगा.

MP BJP Meeting: दो दिन की फीडबैक बैठक में सामने आया नेताओं का दर्द, विधायकों-मंत्रियों की नहीं सुनते नौकरशाह

दो साल बाद हो रही एक्चुअल बैठक

कार्यसमिति बैठक के द्वितीय सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत होगा, साथ ही टीकाकरण की उपलब्धियों को लेकर टीकाकरण धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा. 26 नवंबर को संविधान दिवस भी है, इसलिए संविधान दिवस की चर्चा भी कार्यसमिति बैठक (BJP Working Committee meeting) में होगी. कृषि एवं किसान कल्याण पर भी कार्यसमिति में विस्तार से चर्चा की जाएगी. मिंटो हाल में 2 साल बाद पहली बार कार्यसमिति की एक्चुअल बैठक हो रही है.

बैठक में मौजूद रहेंगे ये दिग्गज

कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia), प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Nov 26, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details