मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Bharat Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: शिवराज सिंह की भारी जीत, भोपाल में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर को दूध से नहलाया - Assembly Elections Result 2023 News Updates

Madhya Bharat Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 News Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम में भाजपा की लहर दिखाई दी. भाजपा को 164 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 64 सीटों पर संतोष करना पड़ा.

Madhya Bharat Madhya Pradesh Election Result 2023
मध्य में 36 का आंकड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 10:01 AM IST

Madhya Bharat Region Result Live:भोजपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा जीते. सांची सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी भी जीते

एमपी में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. यहां भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह को भगवान हनुमान बताते हुए, उनके फोटो को दूध से नहला दिया.

शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी को मिल रहे प्रचंड बहुमत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "भाजपा को भारी जनादेश मिलने जा रहा है. मध्य प्रदेश में लोगों के मन में पीएम मोदी हैं. यह पीएम मोदी की जीत है." साथ ही उन्होंने कहा, 'यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की योजना का नतीजा है... नतीजे एक दिन के लिए नहीं आते, लगातार बेहतर काम करने के बाद आते हैं..."

भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के आतिफ अकील को जीत मिली है. उन्होंने भोपाल उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा को हराया. वहीं, भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर चुनाव जीतीं.

बीजेपी की प्रचंड बहुमत की जीत पर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने पीएम मोदी को इस जीत का श्रेय दिया है. साथ ही पार्टी लीडरशिप और प्रदेश की लाडली बहनों को धन्यवाद दिया है. बता दें, बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "भाजपा की प्रचंड विजय हुई है. मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं. मोदी के मन में मध्य प्रदेश है. 18 सालों तक प्रदेश में हमारी सरकार रही और अच्छा काम हुआ. जितना अच्छा काम शिवराज सिंह चौहान ने किया, उतना ही अच्छा काम डबल इंजन की सरकार ने किया है. उसका आशीर्वाद आज जनता ने दिया है."

विधानसभा-बैतूल

राउंड -11

अभी तक के राउंड में भाजपा के हेमंत खंडेलवाल 13564 मतों से आगे

विधानसभा-भैंसदेही

राउंड -9

अभी तक के राउंड में भाजपा के महेंद्र सिंह चौहान 11332 मतों से आगे

विधानसभा-आमला

राउंड -10

अभी तक के राउंड में भाजपा के डा.योगेश पंडाग्रे 7271 मतों से आगे

विधानसभा-मुलताई

राउंड -7

अभी तक के राउंड में भाजपा के चंद्रशेखर देशमुख 21617 मतों से आगे

विधानसभा-घोड़ाडोंगरी

राउंड -8

अभी तक के राउंड में भाजपा की गंगा उईके 5177 मतों से आगे

भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए अधिकृत आंकड़े

  1. कांग्रेस के आतिफ अकील बीस हजार मतों से आगे
  2. बीजेपी के भगवान दास सबनानी 2142 मतों से आगे
  3. कांग्रेस के आरिफ मसूद 28 हजार मतों से आगे
  4. बीजेपी के विश्वास सारंग 1000 मतों से आगे
  5. बीजेपी की कृष्णा गौर 36 हजार मतों से आगे
  6. बीजेपी के रामेश्वर शर्मा 27 हजार मतों से आगे
  7. बीजेपी के विष्णु खत्री 1241 मतों से आगे

एमपी में चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी 155 सीटों से आगे चल रही है. इधर, पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

हरदा विधानसभा में पांचवे चरण की काउंटिंग खत्म

हरदा विधानसभा

भाजपा उम्मीदवार कमल पटेल 3293 वोटों से आगे

भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट: बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा 16886 वोटो से आगे

पांच राउंड की मतगणना खत्म
भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विश्वास सारंग 1049 वोटो से पीछे
भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी के भगवानदास सबनानी 6867 वोटो से आगे
भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 4844 वोटो से आगे
भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस के आरिफ मसूद 11344 वोटो से पीछे

भोपाल में दक्षिण पश्चिम विधानसभा में बड़ा उलट फेर:

  1. चुनाव रुझानों के बीच भोपाल में सिंधिया एक्टिव
  2. ज्योतिराध्य सिंधिया पहुंचे सीएम हाउस
  3. सिंधिया ने सीएम शिवराज से की मुलाकात

बैतूल सीट के हाल:

  1. बैतूल सीट- राउंड 1- बीजेपी आगे
  2. मुलताई सीट- राउंड 1- भाजपा आगे
  3. आमला सीट- राउंड 1- कांग्रेस आगे
  4. घोड़ा डोंगरी सीट- राउंड 1- बीजेपी आगे
  5. भैंसदेही सीट- निर्दलीय आगे

भोपाल की कई सीट पर पहले राउंड की गणना हुई पूरी:

  1. पहले राउंड में नरेला में विश्वास सारंग 6109 मतों से आगे
  2. दक्षिण पश्चिम में सबनानी 2160 मतों से आगे
  3. गोविंदपुर में पहले राउंड में कृष्णा गौर भी आगे
  4. बैरसिया में पहले राउंड में विष्णु खत्री को बढ़त

भोपाल में डाक मत पत्रों का पहला रुझान:

  1. बैलट पेपर का पहला रुझान आया सामने
  2. दक्षिण पश्चिम से बीजेपी आगे
  3. भगवान दास सबनानी 560 वोटो से आगे

आष्टा विधनसभा में कांग्रेस आगे:सीहोर के आष्टा विधनसभा में डाक मत पत्रों में 341 से कांग्रेस आगे चल रही है. जबकि बुधनी से सीएम शिवराज आगे हैं. वहीं इछावर में पहले राउंड में कांग्रेस आगे है.

एमपी का मध्य इलाका वो हिस्सा है, जो लंबे समय से बीजेपी का मजबूत गढ़ बनता जा रहा है. 36 विधानसभा सीटों वाले इस इलाके में कई सीटें ऐसी हैं, जो दशकों से केवल बीजेपी के कब्जे में रही हैं. एमपी के विधानसभा चुनाव में मध्य भारत की इन सीटों की क्या अहमियत है, मध्य इलाके में ऐसे कितने दिग्गज नेता है, केवल इस चुनाव में जीत हार नहीं उनकी तकदीर का फैसला 24 घंटे में हो जाना है. किसी भी दल की सत्ता के लिए इन 36 सीटों पर जीत हार क्या मायने.

मध्य की 36 सीटें किसे देंगी सत्ता का रास्ता:मध्य प्रदेश के भी मध्य का ये इलाका किसे देगा सत्ता का रास्ता. वैसे मध्य विधानसभा का जो सियासी रुझान है, उसने अभी तक बीजेपी को ही सत्ता की राह दी है. इस इलाके की कुछ सीटें तो कमल खिलाते खिलाते बीजेपी का मजबूत गढ़ बन चुकी हैं, इनमें बुधनी सीट से लेकर भोपाल की गोविंदपुरा, सीहोर, होशागाबाद, नरेला और हुजूर जैसी सीटें हैं, जो लगातार बीजेपी का गढ बनी हुई हैं.

2 संभाग आठ जिले और 36 सीटें:एमपी के मध्य भारत को दो संभाग भोपाल और नर्मदापुरम में आठ जिले आते हैं, इनमें राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम जिसे पहले होशंगाबाद कहा जाता था. इनके अलावा सीहोर, राजगढ, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल शामिल है. इन आठ जिलों में आती है, मध्य इलाके की 36 सीटें और इन 36 सीटों का जनादेश राजनीतिक दलों की जीत हार में खास अहमियता रखता है. 2018 के विधानसभा चुनाव का आंकड़ा देखें सरकार भले काग्रेस की बनी हो, लेकिन मध्य विधानसभा के वोटर ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया था. इस हिस्से से 36 विधआनसभा सीटों में से 24 सीटें बीजेपी के पाले में गई थी, जबकि 12 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी.

Read More:

हाथ का साथ देंगी या कमल खिलाएंगी भोपाल की सात:मध्य विधानसभा सीट में ही राजधानी भोपाल की सात विधानसभा सीटें आती हैं, इन सीटों में 2018 के विधानसभा चुनाव में इन चार सीटों में चार तीन का अनुपात रहा. इनमें वो कौन सी सीटें हैं जो मजबूती के साथ बीजेपी या कांग्रेस के पत्र में फैसला देती रही हैं, तो बीजेपी के लिए चुनौती है. भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट जहां तीन दशक से लगभग कांग्रेस को ही जीत मिलती रही है, कमोबेश यही स्थिति भोपाल की गोविदपुरा विधानसभा सीट पर है. परिसीमन के बाद बनी नरेला और हुजूर सीटें भी बीजेपी का कमल ही खिलाती रही हैं, मध्य सीट का जनादेश बदला है. बाकी बैरसिया सीट भी बीजेपी के मजबूत गढ के तौर पर देखी जाती है. इसी तरह सीहोर की चार विधानसभा सीटो में से बुधनी, सीहोर इछावर और आष्टा है.

मध्य की हाईप्रोफाईल सीट बुधनी:मध्य इलाके में सबसे हाईप्रोफाईल सीट कही जाती है बुधनी सीट. जहां से चार बार सत्ता का रिकार्ड बना चुके सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार यहां का चुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इस सीट से नेता अभिनेता और सन्यासी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विक्रम मस्तान अभिनेता को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि समाजवादी पार्टी ने सन्यासी मिर्ची बाबा को. बीजेपी का गढ इस सीट पर शिवराज का इतना भरोसा है कि वे अक्सर पूरे चुनाव के दौरान यहां प्रचार के लिए नहीं जाता, यहां प्रचार उनके पत्नि साधना सिंह और कार्तिकेय सिंह संभालते हैं.

भोपाल से लेकर सीहोर, राजगढ, रायसेन और टिमरनी तक:मध्य विधानसभा के इलाके में राजधानी भोपाल की सात विधआनसभा सीटों के अलावा जिनमें भोपाल उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम नरेला हुजूर गोविदपुरा और बैरसिया सीटें हैं. जबकि सीहोर में चार सीटे हैं, जिनमें बुधनी, सीहोर, इच्छावर और आष्टा आती हैं. इसी तरह से राजगढ जिले में पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें राजगढ, ब्यावरा, खिलचीपुर, नरसिंहगढ, खिलचीपुर, सारंगपुर शामिल हैं. हरदा में केवल दो सीटें हैं टिमरनी और हरदा. जबकि विदिशा में पांच विधानसभा सीटें हैं, विदिशा, शमशाबाद, कुरवाई, सिरोंज, बासोदा. नर्मदापुरम जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें नर्मदापुरम, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनी, मालवा शामिल है, नर्मदापुरम जिला भी बीजेपी का गढ माना जाता है.

Last Updated : Dec 4, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details