मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की आराधना, इस विधि से करें पूजा मिलेगा विशेष लाभ - Maa Chandraghanta Puja Vidhi

शारदीय नवरात्रि की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. नवरात्रि तीसरे दूसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. मां चंद्रघंटा की पूजा और उपासना से साहस और निडरता में वृद्धि होती है. हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 19, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 7:19 AM IST

भोपाल। शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-उपासना की जाती है. ये मां दुर्गा की नौ शक्तियों में से तीसरी शक्ति है. मां चंद्रघंटा ने पृथ्वी पर धर्म की रक्षा और असुरों का संहार करने के लिए अवतार लिया था. मां दुर्गा के इस रूप की विशेष मान्यता है.

मां चंद्रघंटा का स्वरूप

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां चंद्रघंटा को परम शांतिदायक और कल्याणकारी माना गया है. मां चंद्रघंटा के मस्तिष्क पर घंटे के आकार का आधा चंद्र है. इसीलिए इन्हें मां चंद्रघंटा कहा जाता है. मां चंद्रघंटा का रूप रंग स्वर्ण के समान है. मां चंद्रघंटा देवी के दस हाथ हैं. इनके हाथों में शस्त्र-अस्त्र विभूषित हैं, और मां चंद्रघंटाकी सवारी सिंह है. मां चंद्रघंटा की पूजा और उपासना से साहस और निडरता में वृद्धि होती है. हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है. मां चंद्रघंटा की पूजा करने सौम्यता और विनम्रता में भी वृद्धि होती है. विधि पूर्वक पूजा करने से मां अपने भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करती हैं. मां चंद्रघंटा की पूजा करने से रोग से भी मुक्ति मिलती है.

मां चंद्रघंटा पूजा विधि

शुभ मुहूर्त में मां चंद्रघंटा की पूजा प्रारंभ करनी चाहिए. पूजा आरंभ करने से पूर्व मां चंद्रघंटा को केसर और केवड़ा जल से स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें सुनहरे रंग के वस्त्र पहनाएं. इसके बाद मां को कमल और पीले गुलाब की माला चढ़ाएं. इस दिन मां को दूध या मावे से बनी मिठाई का भोग लगाया चाहिए. ऐसा करने से धन और वैभव की प्राप्ति होती है.

मां चंद्रघंटा का मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:।।

इन तारीखों में देवी के इन स्वरूपों की पूजा होगी

  • मां शैलपुत्री पूजा घटस्थापना : 17 अक्टूबर
  • मां ब्रह्मचारिणी पूजा : 18 अक्टूबर
  • मां चंद्रघंटा पूजा : 19 अक्टूबर
  • मां कुष्मांडा पूजा : 20 अक्टूबर
  • मां स्कंदमाता पूजा : 21 अक्टूबर
  • षष्ठी मां कात्यायनी पूजा : 22 अक्टूबर
  • मां कालरात्रि पूजा : 23 अक्टूबर
  • मां महागौरी दुर्गा पूजा : 24 अक्टूबर
  • मां सिद्धिदात्री पूजा : 25 अक्टूबर
Last Updated : Oct 19, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details