जेपी अस्पताल के बाहर लम्बी कतार, कोरोना टेस्ट करवाने पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग - अस्पताल के बाहर लंबी कतारें
भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जेपी अस्पताल के फीवर क्लीनिक के बाहर बुखार से पीड़ित लोगों की लंबी कतारें लगी है.
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों के बाहर लोगों की कतारें देखकर भोपाल की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. भोपाल के जेपी अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन नजर आ रही है, फीवर क्लीनिक से बाहरी गेट तक लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
कोरोना जांच कराने के लिए लंबी कतारें
भोपाल में 60 घंटे के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर अस्पतालों में भीड़ उमड़ने लगी है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना की जांच करवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं. भोपाल के जेपी अस्पताल में भी सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं. फीवर क्लिनिक से जेपी अस्पताल के बाहरी गेट तक लोगों की लंबी लाइन लगी है. इस लाइन में खड़े लोग कोरोना टेस्ट कराने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.