मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू, 6 जनवरी से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए करें आवेदन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 5:47 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Preparation Started: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 6 से 22 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और उनमें संशोधन कराने के लिए आवेदन लिए जाएंगे. इसके लिए 13 और 20 जनवरी को पूरे प्रदेश में विशेष शिविर लगाए जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024 Preparation started
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू

भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में अपने नाम न जुड़वा पाने वाले 22 जनवरी तक अपना नाम सूची में जुड़वा सकेंगे. इसके लिए 6 जनवरी से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्देश दिए हैं.

6 जनवरी से शुरू होगा अभियान :बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत 6 जनवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. 6 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, उनमें संशोधन करने या फिर नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे. इसके लिए 13 और 20 जनवरी को पूरे प्रदेश में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. 8 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला मौजूद थे. उधर, जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठकें कर उन्हें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दे दी है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने कार्यकर्ता के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन कराने के संबंध में प्रचार-प्रसार करें. ( Lok Sabha Election 2024 Voter list )

18 साल के होने वाले युवा भी जुड़वा सकेंगे नाम :6 जनवरी से शुरू होने वाले अभियान में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाता भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे. इसके लिए आवेदक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से या फिर ऑनलाइन भी अपना आवेदन कर सकेंगे. वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के जरिए आवेदन किया जा सकता है. मध्य प्रदेश में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details