मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATES: MP में सियासी घमासान जारी, कमलनाथ सरकार पर संकट गहराया

By

Published : Mar 10, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 5:33 AM IST

LIVE UPDATES
ऑपरेशन अंजाम

04:03 March 11

गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रुके है बीजेपी विधायक

हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे बीजेपी विधायक 

गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रुके है विधायक 

02:00 March 11

दिल्ली एयरपोर्ट से सभी बीजेपी विधायक हुए रवाना

पिंक कलर की बस में रवाना हुए विधायक
  • दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम पहुंची बीजेपी विधायकों की बस

01:54 March 11

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान

हम यहां त्योहार मनाने आए है, हम उत्सव के मूड में हैं और कुछ दिन हम दिल्ली में रहेंगे

01:15 March 11

बीजेपी विधायक दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए लैंड

भोपाल से दिल्ली पहुंचे बीजेपी विधायक. 

स्पाइट जेट विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए लैंड. 

01:15 March 11

01:15 March 11

00:33 March 11

  • विधायकों के साथ रवाना हुआ विशेष विमान.
  • विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद.
  • संगठन महामंत्री सुहास भगत और संभागीय संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी भी हुए रवाना
  • भूपेंद्र सिंह और रामपाल भी मौजूद.
  • कांग्रेस अपने सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ या राजस्थान कर सकती है शिफ्ट

00:26 March 11

विधायकों के साथ रवाना हुआ विशेष विमान

  • विधायकों के साथ रवाना हुआ विशेष विमान.
  • विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद.
  • संगठन महामंत्री सुहास भगत और संभागीय संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी भी हुए रवाना
  • भूपेंद्र सिंह और रामपाल भी मौजूद.

00:00 March 11

कांग्रेस के विधायक सुबह होंगे जयपुर रवाना

23:55 March 10

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान, कहा- सभी विधायकों को लेकर दिल्ली जा रहा हूंं

23:09 March 10

कांग्रेस अपने विधायकों को कल कर सकती है शिफ्ट

22:44 March 10

भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे सभी बीजेपी विधायक

भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे सभी बीजेपी विधायक
  • सभी बीजेपी विधायक भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे चुके हैं.
  • यहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

22:35 March 10

देर रात भोपाल पहुंच रहे कांग्रेस के तीन संकटमोचक

  • देर रात भोपाल पहुंच रहे कांग्रेस के तीन बड़े नेता.
  • मुकुल वासनिक, हरीश रावत और दीपक बाबरिया पहुंच रहे भोपाल.

22:07 March 10

विधायक दल की बैठक में मौजूद विधायकों को कांग्रेस करेगी शिफ्ट

21:49 March 10

बीजेपी विधायकों को दिल्ली के रास्ते बेंगलुरू ले जाने की तैयारी

21:43 March 10

हमारी सरकार पूरी तरह सुरक्षित, हम बहुमत साबित करेंगे - कमलनाथ

सीएम कमलनाथ
  • विधायक दल की बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम हाउस से बाहर निकले.
  • उन्होंने सरकार की पूरी तरह सुरक्षित होने की बात कही है.
  • उन्होंने कहा है कि हम बहुमत साबित करेंगे और हमारी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है.

21:16 March 10

125 सीटर प्राइवेट प्लेन से बीजेपी विधायकों को दिल्ली ले जाने की तैयारी

  • बीजेपी विधायकों को दिल्ली ले जाने की तैयारी.
  • 125 सीटर प्राइवेट प्लेन से दिल्ली ले जाने की तैयारी.
  • सुरक्षा की दृस्टि से विधायकों को ले जाया जा रहा दिल्ली.

21:04 March 10

पीसी शर्मा का बयान, कहा- बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में

21:04 March 10

बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल

बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल

20:53 March 10

सीएम हाउस के बाहर लगे सिंधिया मुर्दाबाद के नारे

20:52 March 10

बड़नगर विधायक का बयान, "सीएम कमलनाथ ने कहा है कि सरकार को कोई संकट नहीं"

  • बड़नगर विधायक का बयान.
  • "सीएम कमलनाथ ने कहा है कि सरकार को कोई संकट नहीं"
  • "बीजेपी नहीं बना सकती इतने सारे को मंत्री"

20:48 March 10

सज्जन सिंह वर्मा सहित 2 मंत्री जाएगें बेंगलुरु

  • सज्जन सिंह वर्मा सहित 2 मंत्री जाएगें बेंगलुरु.
  • तरुण भनोत विशेष विमान से जाएंगें.
  • सिंधिया कैंप के विधायकों से जाकर करेंगे बातचीत.

20:48 March 10

सिंधिया 12 मार्च को अपने होम टाउन ग्वालियर में रहेंगे

  • सिंधिया नई राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले 12 मार्च को अपने होम टाउन ग्वालियर में, वहीं 13 को भोपाल में रहेंगे.

20:37 March 10

बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म, बीजेपी विधायकों को सुरक्षित जगह ले जाने के लिए पांच बसें तैयार

  • प्रदेश बीजेपी कार्यालय के पीछे लगी 5 बसें.
  • विधायकों को अज्ञात स्थान पर ले जाने की तैयारी.
  • 5 लग्जरी बसें पहुंचीं कार्यालय के पीछे.

20:27 March 10

शोभा ओझा का बयान, कहा- कांग्रेसी साथ मिलकर लड़ेंगे

20:25 March 10

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बयान, कहा- जरूरत पड़ी तो करवा लेंगे दोबारा चुनाव

20:18 March 10

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया

सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया

19:47 March 10

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, 93 विधायक हुए शामिल

19:38 March 10

12 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सिंधिया- सूत्र

19:12 March 10

सिंधिया आज नहीं करेंगे बीजेपी ज्वाइन

18:59 March 10

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "प्रदेश के अच्छे दिन आने वाले हैं"

18:38 March 10

पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बयान, बैठक में केवल राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जानी है

शिवराज सिंह चौहान
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बयान.
  • इस बैठक में केवल राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जानी है.
  • बीजेपी प्रदेश से दोनो राज्यसभा सीटें जीते उसकी रणनीति तैयार की जाएगी.
  • विधायक दल के नेता चुने जाने के सवाल पर शिवराज ने कहा सवाल ही नहीं उठता.

18:32 March 10

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे प्रदेश कार्यालय, कुछ ही देर में होगी विधायक दल की बैठक शुरू

  • भोपाल - पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे प्रदेश कार्यालय
  • कुछ ही देर में होगी विधायक दल की बैठक शुरू
  • बीजेपी के तमाम विधायक और सांसद पहुंचे प्रदेश कार्यालय

18:29 March 10

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक शुरू

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक शुरू

18:29 March 10

पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

18:28 March 10

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
  • सीएम हाउस में चल रही बैठक

17:59 March 10

बेंगलुरू में मौजूद कांग्रेस विधायकों की EXCLUSIVE तस्वीरें

बेंगलुरू में मौजूद कांग्रेस विधायकों की EXCLUSIVE तस्वीरें

17:54 March 10

विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का बयान, कहा- मैं राज्य विधानसभा की स्थापित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करूं

17:54 March 10

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा मुख्यालय पहुंचे

नितिन गडकरी भाजपा मुख्यालय पहुंचे

17:52 March 10

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे

अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे

17:45 March 10

विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और अन्य भाजपा नेता 19 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे सौंपने के लिए राज्य विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के आवास पर पहुंचे

विधानसभा अध्यक्ष से मिले बीजेपी नेता

17:42 March 10

सिंधिया दिल्ली में अपने निवास पर पहुंचे, कहा- "हैप्पी होली"

सिंधिया ने कहा "हैप्पी होली"

17:40 March 10

भूपेंद्र सिंह का बयान, कहा- शाम तक 30 से 40 विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

भूपेंद्र सिंह का बयान

17:39 March 10

पीसी शर्मा का बयान, कहा- आपको देखने को मिलेगा कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक

  • पीसी शर्मा का बयान.
  • कहा- अगर उनके पास मंबर हैं, तो आपको देखने को मिलेगा कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक.

17:32 March 10

सिंधिया ने की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

  • सिंधिया ने की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात.
  • जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान.

17:16 March 10

भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे, पिता ने बताया होली मिलन

विधायक संजीव सिंह कुशवाह के पिता
  • भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह, बीजेपी विधायक संजय पाठक और सपा विधायक राजेश शुक्ला के साथ शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे.
  • उनके पिता पूर्व सांसद डॉक्टर राम लखन सिंह ने इसे होली के लिए सौजन्य मुलाकात बताई है.

17:00 March 10

प्रदेश कांग्रेस के सचिव संदीप पटेल से दिया इस्तीफा

संदीप पटेल से दिया इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस के सचिव संदीप पटेल से दिया इस्तीफा.

प्राथमिक सदस्यता से भी दिया इस्तीफा. 

17:00 March 10

सिंधिया ब्रिगेड के चीफ और कांग्रेस नेता अरविंद पाठक ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता अरविंद पाठक ने दिया इस्तीफा
  • सिंधिया ब्रिगेड के चीफ और कांग्रेस नेता अरविंद पाठक ने भी अपने साथियों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात कही है.

16:58 March 10

सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी का बयान, कहा- कांग्रेस पार्टी को जो जनाधार मिला था, वह सिंधिया जी के बदौलत मिला था

सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी
  • सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी का बयान.
  • कहा- यह कांग्रेस का अतंरद्वंद था, कांग्रेस पार्टी को जो जनाधार मिला था, वह सिंधिया जी के बदौलत मिला था .

16:53 March 10

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों का सीएम हाउस आना शुरू

16:49 March 10

विधायकों का इस्तीफा लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह

16:43 March 10

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह पहुंचे भोपाल, बेंगलुरू से वह सभी विधायकों का इस्तीफा लेकर आए हैं

  • पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह बेंगलुरू विशेष विमान से पहुंचे भोपाल.
  • पूर्व मंत्री विश्वास सारंग से की मुलाकात
  • बेंगलुरू से वह सभी विधायकों का इस्तीफा लेकर आए हैं

16:42 March 10

उज्जैन में भी कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

उज्जैन में भी कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
  • सिंधिया के कांग्रेस के इस्तीफा देने के बाद उज्जैन में भी कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

16:38 March 10

थोड़ी देर में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

16:31 March 10

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव का ट्वीट

16:30 March 10

जानिए बेंगलुरू में मौजूद कांग्रेस विधायकों को लेकर अपडेट

जानिए बेंगलुरू में मौजूद कांग्रेस विधायकों को लेकर अपडेट

16:29 March 10

मुरैना में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई ने इस्तीफा दिया

मुरैना में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई ने इस्तीफा दिया
  • कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश में इस्तीफा का दौर शुरू हो गया है.
  • इसी कड़ी में मुरैना में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मावई ने इस्तीफा दिया है.
  • उनके साथ प्रदेश महामंत्री मनोज पाल सिंह सहित कई और पदाधिकारी भी शामिल हैं.
  • राकेश मावई की मानें तो उनके इस्तीफे के बाद अब और भी पदाधिकारी इस्तीफा देंगे वह सभी सिंधिया के साथ हैं.

16:21 March 10

देवास के हाटपिपलिया से विधायक मनोज चौधरी ने दिया इस्तीफा

विधायक मनोज चौधरी ने दिया इस्तीफा
  • देवास के हाटपिपलिया से विधायक मनोज चौधरी ने दिया इस्तीफा.
  • अब तक 22 कांग्रेस विधायक दे चुके हैं इस्तीफा.

16:17 March 10

बीजेपी विधायक विश्वास सारंग का बयान, कहा- सिंधिया को लेकर बौखलाए नहीं कांग्रेस

बीजेपी विधायक विश्वास सारंग
  • बीजेपी विधायक विश्वास सारंग का बयान.
  • कहा- सिंधिया को लेकर बौखलाए नहीं कांग्रेस.
  • कहा- सिंधिया का देशहित के मुद्दों को लेकर स्टैंड हमेशा क्लीयर रहा है.

16:16 March 10

सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा शिवराज सिंह के घर पहुंचे

  • शिवराज के घर पहुंचे संजय पाठक
  • सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा भी साथ
  • दोनों विधायक बीजेपी को देंगे समर्थन: सूत्र

16:10 March 10

सीएम कमलनाथ ने सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त

सीएम कमलनाथ ने सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त
  • सीएम कमलनाथ ने सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त,
  • सीएम कमलनाथ ने छह मंत्रियों को किया बर्खास्त
  • राज्यपाल को पत्र भेज कर मंत्रिमंडल से हटाए जाने की सिफारिश की
  • सभी छह मंत्री सिंधिया समर्थक

15:41 March 10

कांग्रेस विधायक ऐंदल सिंह कंसाना ने दिया इस्तीफा

  • कांग्रेस विधायक ऐंदल सिंह कंसाना ने दिया इस्तीफा.
  • अब तक कुल 21 कांग्रेस विधायक दे चुके हैं इस्तीफा.
Last Updated : Mar 11, 2020, 5:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details