भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान समेत मध्य प्रदेश और केंद्र के चालीस नेताओं को शामिल किया गया है. अब लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर पहुंचकर प्रचार प्रसार करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट - पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. अब लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर पहुंचकर प्रचार प्रसार करेंगे.
बीजेपी नेता मध्य प्रदेश में प्रचार प्रसार के दौरान आयोजित सभाओं में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, शिवराज सिंह चौहान, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, रामलाल, उमा भारती का नाम शामिल है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के जो लिस्ट जारी लिस्ट में स्मृति ईरानी, सुमित्रा महाजन, योगी आदित्यनाथ ,कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सतीश उपाध्याय, फग्गन सिंह कुलस्ते, सुहास भगत, बीडी शर्मा, विजेश लुणावत, अजय प्रताप सिंह और विनोद गोटिया का नाम शामिल किया है.