भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को पत्र लिखा है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बीपी सिंह को पत्र में लिखा है कि भिंड जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम के विरुद्ध सरपंच और नगरीय क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों से ₹25000 जमा कराए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है और जबरन प्रत्याशियों को थाने ले जाकर पैसे जमा कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
कई संभावित प्रत्याशी नहीं भर सके नामांकन :डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि चुनाव मैदान में उतरे अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कि गरीब प्रत्याशी ₹25000 की राशि जमा न करने की वजह से चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं. यह राशि उन उम्मीदवारों से भी जबरन जमा कराई जा रही है, जिनके खिलाफ थाने में किसी तरह का अपराध पंजीबद्ध नहीं है. यहां तक कि महिला उम्मीदवारों को भी नहीं छोड़ा जा रहा. डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र के साथ 6 महिला उम्मीदवारों द्वारा जमा कराई गई ₹25000 की राशि के दस्तावेज भी भेजे हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त से मांग की है कि इसको तत्काल रोका जाए ताकि भयमुक्त होकर निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सकें.