मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बीजेपी ने किया समर्थन - कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि 'छांव है कभी-कभी धूप है राजनीति,' हर पल यहां खूब "खाओ " जो है समा कल हो ना हो'

laxman-singh-raised-questions-on-congress
लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए

By

Published : Nov 29, 2019, 8:56 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने 15 साल से एमपी की सत्ता पर काबिज बीजेपी को भले ही सत्ता से दूर कर दिया, लेकिन अपनों की नाराजगी सरकार बनने के 1 साल बाद भी दूर नहीं कर पाई. यही वजह है कि लगातार कोई ना कोई कांग्रेस नेता कांग्रेस पर ही सवाल उठाता है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी प्रवक्ता का बयान

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर अपनी ही पार्टी के बारे में कहा है कि, इस प्रकार सरकार बनाने से बहुत गलत संदेश गया. इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम 'हर घड़ी बदल रही है रूप राजनीति ' छांव है कभी-कभी धूप है राजनीति,' हर पल यहां खूब "खाओ " जो है समा कल हो ना हो.'

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही लक्ष्मण सिंह अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसा लक्ष्मण सिंह ही नहीं, बल्कि उनके कई वरिष्ठ विधायक साथी भी इसी स्थिति में हैं और समय-समय पर वह अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं. चाहे किसानों की कर्ज माफी हो या फिर अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा हो.

बीजेपी ने कहा -लूट की राजनीति कर रही कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह के ट्वीट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि 'वाकई कांग्रेस के विधायक सच कह रहे हैं. सरकार की स्थिति भी ऐसी ही है कि कब रहे कब ना रहे, ऐसे में लूट सको तो लूट की राजनीति में कांग्रेस लगी हुई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details