भोपाल| प्रदेश सरकार भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भोपाल में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर लगातार जन सुनवाई के माध्यम से लोगों को उनके प्लॉट दिलाने का काम कर रहे हैं साथ ही उन सभी सोसायटिओं और बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहें हैं.
विश्वविद्यालय के लिए आवंटित हुई जमीन, कलेक्टर ने लीज की निरस्त - भोपाल न्यूज
भोपाल प्रदेश सरकार भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भोपाल में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के ने 28 करोड़ 50 लाख से अधिक कीमत की भूमि की लीज निरस्त करते हुए भूमि शासकीय राजस्व रिकॉर्ड में अंकित करने के निर्देश जारी किए हैं . कलेक्टर ने एसोसिएट डायरेक्टर राय फाउंडेशन टू वर्ल्डस ग्लोबल एजुकेशन को 2.65 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय के लिए उपलब्ध कराई थी लेकिन भूमि पर शासकीय नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूल का संचालन किया जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने इसका सत्यापन कराया गया, जिसमें ये शिकायत सही पाई गई है.शिकायत सही पाए जाने के बाद भोपाल कलेक्टर ने संबंधित भूमि की लीज को निरस्त कर दिया है