मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां आएंगी घोड़े से आपके द्वार, चैत्र नवरात्रि पर जाने कैसे होंगी देवी प्रसन्न

13 अप्रैल से नवरात्रि पर्व आरंभ होने जा रहा है. इस दिन से ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस दौरान मां के 9 रूपों के दर्शन होंगे और श्रद्दालू उनकी पूजा-अर्चना करेंगे. ऐसे में हमारी इस खास खबर से जानें उपवास के दौरान कब-क्या करना है. साथ ही किस दिन देवी मां के किस रुप की पूजा करें.

नवरात्रि
नवरात्रि

By

Published : Apr 12, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 2:22 PM IST

भोपाल। पंचांग के अनुसार नवरात्रि का पर्व 13 अप्रैल को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि (हिंदू पंचांग की पहली तिथि) से आरंभ होने जा रहा है. प्रतिपदा की तिथि के दिन ही नवरात्रि का प्रथम दिन है. इसी दिन घटस्थापना की जाएगी. पंचांग के अनुसार नवमी की तिथि 21 अप्रैल को पड़ेगी. वहीं, नवरात्रि व्रत पारण 22 अप्रैल दशमी की तिथि को किया जाएगा. नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाएगी.

नवरात्रि में किस दिन होगी कौन-सी देवी की पूजा

नवरात्रि

मां दुर्गा का आगमन

चैत्र नवरात्रि पर इस साल मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आपके घर आएंगी. 9 दिन घर में विराजने के बाद देवी का प्रस्थान कंधे पर होगा.

नवरात्रि पर 400 साल बाद बन रहा शुभ संयोग, जानें पूजन विधि


नवरात्रि में नियमों का रखें ध्यान

नवरात्रि

ये भी जान लें

नवरात्रि का पर्व बहुत ही पावन पर्व माना गया है. इस दिन मां के 9 रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि के पर्व में नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है, जो लोग नवरात्रि का व्रत रखते हैं. उन्हें इन नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. तभी मां का पूर्ण आर्शीवाद प्राप्त होता है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details