मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसकी सरकार : जानें, तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की कितनी है संपत्ति और किन्हें है हथियारों का शौक - gun culture in elections

मध्य प्रदेश में उपचुनाव लड़ रहे सभी मंत्रियों की आय में पिछले दो सालों में तेजी से वृद्धि हुई है. चुनाव लड़ रहे कुछ मंत्रियों की संपत्ति में करोड़ों रुपए का इजाफा हुआ है तो कुछ मंत्रियों की संपत्ति में लाखों रुपए बढ़े हैं. जानिए किस प्रत्याशी की कितनी है संपत्ति और कौन रखता है हथियारों का शौक...

MP by-election
MP उपचुनाव

By

Published : Oct 25, 2020, 2:20 PM IST

भोपाल।चुनाव से पहले नेताओं की संपत्ति पर जनता की नजर रहती है. सरकारें आम आदमी और किसानों की आय दोगुनी करने में भले ही पूरी तरह सफल न हो पाई हों. लेकिन मध्य प्रदेश के चुनावी समर में उतरे मंत्रियों और नेताओं ने अपनी आय का जो विवरण दिया है, उसमें मध्यप्रदेश के मंत्री खेती से ही अपनी आय दोगुनी करने में सफल रहे. 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे अधिकांश मंत्रियों की आय का जरिया खेती है, बावजूद इसके उनकी संपत्ति में खासा इजाफा हुआ है.

MP उपचुनाव

अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा सीट पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है. वहीं कांग्रेस ने गौड़ समाज से ही पंचायती राजनीति के धुरंधर नेता विश्वनाथ सिंह कुंजाम को टिकट दिया है. बिसाहूलाल दल बदलकर बीजेपी में आए और अब जनता की अदालत में चुनावी किस्मत आजमा रहे है. आदिवासियों का गढ़ माने जाने वाले अनूपपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की संपत्ति में दो सालों में करोड़ों का इजाफा हुआ है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह कुंजाम की आय में लाखों में इजाफा हुआ है.

अनूपपुर विधानसभा सीट - प्रत्याशियों की संपत्ति

  • बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल की संपत्ति में दो सालों में हुआ पौने दो करोड़ रुपए का इजाफा, कुल संपत्ति 6 करोड़ 84 लाख.
  • कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की संपत्ति 96 लाख है.

कांग्रेस से बीजेपी में गए बिसाहूलाल सिंह के सामने इस बार कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलाने की चुनौती रहेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत हार का अंतर 11 हजार 561 वोटों का रहा था, वहीं पिछले दो सालों में बिसाहूलाल की संपत्ति में पौने दो करोड़ का इजाफा हुआ है. वहीं अगर मंत्री बिसाहूलाल की पत्नी की अचल संपत्ति की बात करें, तो उनकी कुल संपत्ति एक करोड़ 72 लाख की है. बिसाहू लाल के आश्रितों में उनके छह पुत्र हैं. आदिवासी क्षेत्र की राजनीति करने वाले बिसाहूलाल सिंह ग्रेजुएट है और उनके खिलाफ किसी भी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

कांग्रेस उम्मीदवार की कुल संपत्ति

कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह कुंजाम की आय का मुख्य स्रोत कृषि है. उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से ग्रेजुएशन किया था. कांग्रेस उम्मीदवार की कुल संपत्ति 96 लाख की है. जबकि उनकी पत्नी की कुल 83 लाख की है, जिसमें खेती की पौने 5 एकड़ जमीन मकान शामिल है. कुंजाम की इस साल की कुल आय 4 लाख 91 हजार रही है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ भी किसी भी तरह के आपराधिक मामले दर्ज नहीं है. विश्वनाथ सिंह कुंजाम की शिक्षा की बात करें तो कुंजाम भी ग्रेजुएट है.

ग्वालियर सीट के उम्मीदवारों को है हथियारों का शौक

ग्वालियर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों को हथियारों का शौक है. दोनों के पास ही बंदूक और माउजर गन है. हालांकि पिछले चुनाव के बाद ग्वालियर से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर की संपत्ति में 49 लाख का इजाफा हुआ है. जो 12वीं पास हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा ग्रेजुएट हैं. वहीं संपत्ति मामले में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों की संपत्ति लगभग बराबर है.

ग्वालियर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की संपत्ति

  • बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री प्रदुमन तोमर की दो साल में संपत्ति 49.50 लाख रुपए बढ़ गई है. जिनकी कुल संपत्ति दो करोड़ 30 लाख से ज्यादा है.
  • कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा की कुल संपत्ति एक करोड़ 52 लाख है.

मंत्री प्रदुमन तोमर के नामांकन के साथ जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार प्रद्युम्न सिंह पर करीब छह मामले दर्ज है, हालांकि किसी भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. 12वीं पास प्रद्युम्न सिंह के पास एक बंदूक और एक माउजर गन है. उनकी कुल संपत्ति दो करोड़ 30 लाख से ज्यादा है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति 62 लाख की है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा के पास एक रिवाल्वर, एक राइफल है. वहीं उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 52 लाख और पत्नी की 95 लाख है. कांग्रेस उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं और पेशे से एक व्यापारी है.

जानें बमोरी विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की कुंडली

मध्यप्रदेश के गुना जिले के बमोरी विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है, जिसमें पिछले दो विधानसभा चुनावों से कांग्रेस का कब्जा रहा है. हालांकि दोनों चुनावों में कांग्रेस का झंडा उठाने वाले महेंद्र सिंह सिसोदिया इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने उनके सामने पुराने बीजेपी नेता कन्हैयालाल अग्रवाल को उतारा है. केएल अग्रवाल 2008 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, हालांकि 2018 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला, जिससे नाराज होकर केएल अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

बमोरी विधानसभा सीटकेप्रत्याशियों की संपत्ति

  • कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया लाल की कुल संपत्ति 12 करोड़ 18 लाखकी है.
  • बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सिसोदिया की कुल संपत्ति 5 करोड़ है.

2018 की विधानसभा चुनाव के बाद कन्हैया लालकी संपत्ति में करीब 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. कन्हैया लाल अग्रवाल जबलपुर विश्वविद्यालय से बीई पास हैं. उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

कैश घटा, लेकिन संपत्ति बढ़ी

महेंद्र सिंह सिसोदिया के सामने इस बार बीजेपी के टिकट पर बमोरी विधानसभा सीट पर कमल खिलाने की बड़ी चुनौती है. मंत्री सिसोदिया की कुल संपत्ति में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. 56 वर्षीय महेंद्र सिंह सिसोदिया की आय का स्रोत कृषि और मकान का किराया है. उनकी पत्नी बुटीक का व्यवसाय करती हैं. महेंद्र सिंह सिसोदिया पर एससी एसटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है. वहीं अगर सिसोदिया की शिक्षा की बात करें तो वो 12वीं पास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details