मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kapil Sibal dig at Amit Shah: 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' वाली टिप्पणी पर कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर साधा निशाना, गिनाए ये आंकड़े - कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर साधा निशाना

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश अब चुनावी मोड में आ गया है. यही वजह है कि अब प्रदेश ही नहीं देश के नेता भी एक दूसरे के आमने-सामने आ रहे हैं. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश को 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' कहा. इस पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री को निशाने पर ले लिया.

Kapil Sibal dig at Amit Shah
कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर साधा निशाना

By

Published : Aug 21, 2023, 12:37 PM IST

नयी दिल्ली/भोपाल (PTI)।राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों को लेकर उन पर सोमवार को निशाना साधते हुए दावा किया कि मध्य प्रदेश देश में चौथा सबसे गरीब और गरीबी में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला राज्य है. रविवार को अमित शाह ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार का 2003-2023 तक का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करते हुए दावा किया कि इन वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने राज्य पर लगा 'बीमारू श्रेणी' (पिछड़ेपन) का ठप्पा सफलतापूर्वक हटा दिया है. अमित शाह ने कहा कि 'बीमारू राज्य' कांग्रेस शासन की विरासत था. भाजपा सरकार ने पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की नींव रखी.

ये भी पढ़ें:

कपिल सिब्बल का शाह पर हमला:वहीं, गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए सिब्बल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "अमित शाह ने मध्य प्रदेश पर कहा : विकसित 'आत्मनिर्भर' राज्य की नींव रखी. यूएनडीपी की रिपोर्ट (भारत) : 1) चौथा सबसे गरीब राज्य, 2) गरीबी में सबसे ज्यादा (28.3 प्रतिशत) योगदान देने वाला, 3) राष्ट्रीय औसत से कम : साक्षरता, बुनियादी ढांचा, लैंगिक अंतर...'आत्म निर्भर' ? व्यापम, भ्रष्टाचार."

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और वह समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुए थे. उन्होंने अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से एक गैर-चुनावी मंच 'इंसाफ' बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details