नयी दिल्ली/भोपाल (PTI)।राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों को लेकर उन पर सोमवार को निशाना साधते हुए दावा किया कि मध्य प्रदेश देश में चौथा सबसे गरीब और गरीबी में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला राज्य है. रविवार को अमित शाह ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार का 2003-2023 तक का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करते हुए दावा किया कि इन वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने राज्य पर लगा 'बीमारू श्रेणी' (पिछड़ेपन) का ठप्पा सफलतापूर्वक हटा दिया है. अमित शाह ने कहा कि 'बीमारू राज्य' कांग्रेस शासन की विरासत था. भाजपा सरकार ने पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की नींव रखी.
Kapil Sibal dig at Amit Shah: 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' वाली टिप्पणी पर कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर साधा निशाना, गिनाए ये आंकड़े
MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश अब चुनावी मोड में आ गया है. यही वजह है कि अब प्रदेश ही नहीं देश के नेता भी एक दूसरे के आमने-सामने आ रहे हैं. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश को 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' कहा. इस पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री को निशाने पर ले लिया.
कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें:
- Amit Shah Visit MP: एक सवाल पर भड़क गए गृह मंत्री अमित शाह, परिवारवाद और रेवड़ियां बांटने की परंपरा पर दिया ये जवाब
- Amit Shah Visit Gwalior: ग्वालियर में SWC की बैठक में गूंजा नया नारा, अमित शाह ने चुनाव में 150 से ज्यादा सीट जीतने का किया दावा
- Amit Shah in Bhopal: गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ, अमित शाह बोले-हिम्मत है तो 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए कांग्रेस
कपिल सिब्बल का शाह पर हमला:वहीं, गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए सिब्बल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "अमित शाह ने मध्य प्रदेश पर कहा : विकसित 'आत्मनिर्भर' राज्य की नींव रखी. यूएनडीपी की रिपोर्ट (भारत) : 1) चौथा सबसे गरीब राज्य, 2) गरीबी में सबसे ज्यादा (28.3 प्रतिशत) योगदान देने वाला, 3) राष्ट्रीय औसत से कम : साक्षरता, बुनियादी ढांचा, लैंगिक अंतर...'आत्म निर्भर' ? व्यापम, भ्रष्टाचार."