मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया संकट: कालाबाजारी को लेकर कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज सिंह को पत्र

प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में गहरा रहे यूरिया संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है और मामले को संज्ञान में लेकर किसानों को युरिया उपलब्ध कराने और यूरिया की कालाबाजारी रोकने का अनुरोध किया है.

Bhopal News
Bhopal News

By

Published : Aug 11, 2020, 5:46 PM IST

भोपाल। प्रदेश में गहरा रहे यूरिया संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि किसान भाइयों को यूरिया की समुचित उपलब्धता कराने की व्यवस्था करें और बाजार में हो रही यूरिया की कालाबाजारी रोकने का प्रयास करें.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि 'आपको विदित होगा कि प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई संपन्न हो चुकी है एवं वर्तमान में किसानों को यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता है. लेकिन संपूर्ण मध्यप्रदेश में यूरिया की आपूर्ति बहुत कम है एवं किसान भाइयों को आवश्यकता के समय यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिलों में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप यूरिया का वितरण नहीं किया जा रहा है.'

सहकारी समितियों के माध्यम से यूरिया की उपलब्धता सुगमता से ना होने के कारण किसान भाइयों को निजी विक्रेताओं से अधिक कीमत पर यूरिया खरीदा करना पड़ रहा है सेंट्रल लॉक से ही नगद विक्रय होने के कारण किसान भाइयों को 25-30 किलोमीटर दूर तक खाद लेने जाना पड़ रहा है और किसान भाई परेशान हो रहे हैं. इसमें यूरिया की कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है यूरिया की अनुपलब्धता के कारण संपूर्ण प्रदेश के किसानों में रोष व्याप्त है और सरकार के प्रयास गंभीर प्रतीत नहीं हो रहे हैं यही स्थिति अत्यंत चिंतनीय हैं.'

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि विषय की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध हो, इसके लिए उच्च स्तरीय प्रयास करें एवं जिलों में यूरिया के वितरण की व्यवस्था में समुचित सुधार के लिए आवश्यक कड़े निर्देश प्रदान करें. जिससे प्रदेश के किसान बंधुओं को समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद मिले, ताकि वे भरपूर पैदावार प्राप्त कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details