मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी के लिए कमलनाथ का दिल क्यों हुआ दरिया, सुरजेवाला और वेणुगोपाल पर तंज या कुछ...

Kamal Nath Political Satire: चुनाव में करारी हार के साथ ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ का दौर खत्म हो गया है. जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस की कमान दे दी गई है. कमलनाथ ने अपने बधाई संदेश के जरिए के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला को शायद ऐसा मैसेज दे दिया है जिसका परिणाम भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ हो.

Kamal Nath Political Satire
कमलनाथ का तंज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:28 PM IST

भोपाल। बेशक एमपी कांग्रेस में कमलनाथ का दौर खत्म हो गया, लेकिन कमलनाथ ने अपनी दरियादिली दिखा ही दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेसियों से अपील की है कि वे नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी तादात में भोपाल पहुंचें. हांलाकि, उन्होंने जीतू पटवारी और उमंग सिघार को दी गई बधाई में खास तौर पर प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी बधाई दी है, जिसे सियासी हल्कों में कमलनाथ के तंज की तरह देखा जा रहा है.

कमलनाथ की अपील जीतू के पदभार में चलो भोपाल:कांग्रेस में अब मार्गदर्शक मंडल की स्थिति में आ गए कमलनाथ का ये मौके से आया बदलाव उनकी मजबूरी है या जरूरी पर मूव अच्छा कहा जाएगा. कमलनाथ ने कहा है कि एमपी कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार तीन बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्राहण करेंगे. कमलनाथ ने जीतू पटवारी को नई पारी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मैं ये अपील करता हूं कल भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें." वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं अब इसके बाद ऑप्शन भी कहां है कमलनाथ के पास. इसके अलावा वे क्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

वेणुगोपाल और सुरजेवाला को बधाई के क्या मायने :उधर, कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को बधाई देते हुए पहले संगठन प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश के प्रभारी महासचिव सुरजेवाला का नाम लिया. उन्होंने कहा कि "मेरा सहयोग सबको मिलता रहेगा." माना जा रहा है कि असल में बधाई देने में सुरजेवाला और वेणुगोपाल को आगे कर कमलनाथ ने तंज किया है. अरुण दीक्षित कहते हैं "असल में माना ये जा रहा है कि कमलनाथ की रवानगी की पटकथा में मुख्य स्क्रीप्ट सुरजेवाला और वेणुगोपाल की ही थी. चूंकि, इन्हीं के फीडबैक पर ये फैसला हुआ है, लिहाजा उन्होंने इनका नाम पहले लिया.

Last Updated : Dec 18, 2023, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details