भोपाल। बेशक एमपी कांग्रेस में कमलनाथ का दौर खत्म हो गया, लेकिन कमलनाथ ने अपनी दरियादिली दिखा ही दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेसियों से अपील की है कि वे नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी तादात में भोपाल पहुंचें. हांलाकि, उन्होंने जीतू पटवारी और उमंग सिघार को दी गई बधाई में खास तौर पर प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी बधाई दी है, जिसे सियासी हल्कों में कमलनाथ के तंज की तरह देखा जा रहा है.
कमलनाथ की अपील जीतू के पदभार में चलो भोपाल:कांग्रेस में अब मार्गदर्शक मंडल की स्थिति में आ गए कमलनाथ का ये मौके से आया बदलाव उनकी मजबूरी है या जरूरी पर मूव अच्छा कहा जाएगा. कमलनाथ ने कहा है कि एमपी कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार तीन बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्राहण करेंगे. कमलनाथ ने जीतू पटवारी को नई पारी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मैं ये अपील करता हूं कल भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें." वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं अब इसके बाद ऑप्शन भी कहां है कमलनाथ के पास. इसके अलावा वे क्या कर सकते हैं.