भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र भले ही निरस्त हो गया है, लेकिन मानसून सत्र के लिए बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को संपन्न होगी. चर्चा है कि कमलनाथ कांग्रेस के एक-एक विधायक से वन टू वन चर्चा करेंगे. कहा जा रहा है कि विधायकों के लगातार दलबदल को लेकर पार्टी सख्ती के मूड में है और जिन विधायकों के पाला बदलने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है, उनको कांग्रेस सख्ती दिखा सकती है. हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस ने दलबदल को लेकर किसी चर्चा से इनकार किया है. कांग्रेस का कहना है कि उपचुनाव के लिए विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. जिस की समीक्षा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे.
सख्ती के मूड में कमलनाथ
पहले सिंधिया समर्थक 22 विधायकों की बगावत और पिछले हफ्ते बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद शुक्रवार को नेपानगर विधायक सुमित्रा कासड़ेकर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई. इन घटनाक्रम से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे, इसके लिए कांग्रेस अब सख्ती दिखाने के मूड में है. खासकर राहुल गांधी द्वारा ये कहे जाने के बाद कि जिसको जाना है सो वो जा सकता है. अब कमलनाथ भी सख्ती दिखाने के मूड में हैं. सूत्रों की माने तो कमलनाथ विधायकों से होने वाली वन टू वन चर्चा में साफ तौर पर हिदायत दे सकते हैं कि अगर कोई बीजेपी के संपर्क में हैं तो वो पार्टी में रहकर पार्टी को नुकसान न पहुंचाए, जाना चाहता है तो चला जाए.