मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के सरेंडर की उच्चस्तरीय जांच हो, इसमें सियासी साजिश की बू आ रही है: कमलनाथ - भोपाल न्यूज

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन में सरेंडर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार आते ही माफिया वापस प्रदेश लौटने लगे हैं. प्रदेश माफियाओं की सुरक्षित शरण स्थली बनता जा रहा है.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Jul 9, 2020, 2:46 PM IST

भोपाल। यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन में सरेंडर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि विकास दुबे के उज्जैन में महाकाल मंदिर में खुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए. इसमें किसी बड़ी सियाशी साजिश की बू आ रही है. उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाकाल मंदिर में प्रवेश करना फिर खुद चिल्ला-चिल्लाकर अपने आपको गिरफ्तार करवाना, कई संदेह को जन्म दे रहा है, किसी संरक्षण की ओर इशारा कर रहा है. मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार आते ही माफिया वापस प्रदेश लौटने लगे हैं. प्रदेश माफियाओं की सुरक्षित शरण स्थली बनता जा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर , 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाकाल मंदिर में खुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए. इसमें किसी बड़ी सियाशी साजिश की बू आ रही है. इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात-दिन खोज रही है, उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाकाल मंदिर में प्रवेश करना और चिल्ला-चिल्लाकर खुद को गिरफ्तार करवाना, कई संदेह को जन्म दे रहा है, किसी संरक्षण की ओर इशारा कर रहा है, इसकी जांच होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details