भोपाल। पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार कैंपेन' पर कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि चौकीदार केवल अमीरों के होते हैं गरीबों के नहीं.
बीजेपी पर सिंधिया का बड़ा हमला, कहा- चौकीदार तो केवल अमीरों के होते है, गरीबों के नहीं - भोपल
पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार कैंपेन' पर कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि चौकीदार केवल अमीरों के होते हैं गरीबों के नहीं.
mp news
इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र गुना- शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया निराले अंदाज में नजर आए. अशोकनगर पहुंचे सिंधिया ने मतदाताओं से एक -एक करके मुलाकात की और उनके हाल जाने.
हालांकि कि आचार संहिता के कारण उन्होंने जनता को कोई सौगात तो नहीं दी. लेकिन लोगों की समस्याएं जानकर उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रदेश में अब उनकी सरकार है और केंद्र में भी राहुल गांधी की सरकार बनेगी और गरीबों का भला करेंगे. साथ उन्होंने दुकानदारों से मिलकर कहा लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होंने दुकानदारों से बात करते हुए कहा कि जब गरीब स्वस्थ होगा गरीब मज़बूत होगा तब देश मजबूत होगा.