भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी धैर्य के पाठ पढ़ाने वाले बयान पर खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर राहुल गांधी को तब सोचना चाहिए था जब मैं कांग्रेस में था.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी इतनी चिंता तब होनी चाहिए थी, जब मैं कांग्रेस में था, तब राहुल गांधी को लेकर अलग स्थिति होती. राहुल गांधी के साथ उसी तरह का संबंध होता जैसा कि अब वे हैं, जब मैं कांग्रेस में था.
राहुल को समझ में आया सिंधिया के बिना कांग्रेस शून्य
राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि बहुत जल्दी राहुल गांधी को समझ में आ गया कि मध्यप्रदेश में सिंधियाजी के बगैर कांग्रेस शून्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त सिंधिया को दूल्हा बनाकर मुख्यमंत्री के तौर पर सामने किया था, बाद में सीएम किसी और को बना दिया. गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग दो साल में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए, वो मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं